Advertisment

MP Weather Update : बदलने वाला है मौसम का मिजाज, दो दिन गिरेगा पारा

MP Weather Update : बदलने वाला है मौसम का मिजाज, दो दिन गिरेगा पारा mp-weather-update-weather-mood-is-about-to-change-mercury-will-fall-for-two-days

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update : बदलने वाला है मौसम का मिजाज, दो दिन गिरेगा पारा

भाेपाल। धीरे—धीरे बढ़ती MP Weather Update ठंड अब पूरी तरह से ठंडे मौसम का अहसास दिलाने लगी है। अभी लगातार हवाओं का रूख उत्तरी होने के कारण आने वाले 2 दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। इसके बाद इनके रूख में परिवर्तन होने के कारण तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Advertisment

कम दबाव का क्षेत्र पहुंचेगा इस तट पर —
मौसम विज्ञानियाें की मानें तो वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तो है ही साथ ही अरब सागर में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की गुरूवार काे दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचने की संभावना है। जिसकी वजह से हवाओं का रूख भी बदलेगा। जिसके कारण मध्य प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ाेतरी हाेने लगेगी।

सोमवार को सामान्य से कम रहा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के अनुसार पिछले कुछ दिनाें से हवाओं का रूख लगातार उत्तरी बना हुआ है। उत्तर भारत में तापमान कम होने के चलते वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में रात और दिन के तापमान में कमी आ रही है। साेमवार काे राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जाे कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। तो वहीं रविवार को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस की तुलना में 1.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसके पहले इस सीजन का अधिकतम तापमान 18 सितंबर को 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

weather update mp weather weather today mp weather today mp weather update weather forecast today Mumbai Weather bhopal weather forecast bhopal weather today current weather in madhya pradesh cyclone tauktae update latest weather update Madhya Pradesh Weather Forecast Madhya Pradesh Weather News MP Weather News Today mp weather today news weather bhopal Weather in india India Weather weather forecast for india Monsoon Update Kolkata Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें