/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/mp-weather-update.webp)
प्रदेश में बदला मौसम।
Mp Weather Update: मध्यप्रदेश के 33 जिलों में शनिवार, 12 अप्रैल को मौसम विभाग (weather department) ने बिजली कड़कने (lightning) के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश (rain) का अनुमान जताया गया है।
कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।
ऐसे में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट की सभावना है।
मौसम विभाग से सीनियर वैज्ञानिक डॉ दिव्या ई सुरेंद्रन कहती हैं कि अगले कुछ दिन मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। 12 और 13 अप्रैल को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम और तेज बारिश की संभावना है। मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज गई है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग से जारी अनुमान के मुताबिक, प्रदेश (State) के 33 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा दवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिले में ओलावृष्टि (hailstorm) की साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यहां गरज-चमक संग चलेगी तेज हवाएं
प्रदेाश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, कला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और मैहर जिले में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
प्रदेश के तापमान में आई गिरावट
बारिश आंधी तूफान के कारण मध्य प्रदेश (Mp) के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में भोपाल (Bhopal) में अधिकतम 39.6, इंदौर (Indore) में 39.6, शिवपुरी में 41, खरगोन में 41.8, ग्वालियर में 39.7, नर्मदापुरम में 40.6, खंडवा (Khandwa) में 42.5, पचमढ़ी में 33.8, उज्जैन (Ujjan) में 39.02, दमोह में 40.5, जबलपुर में 40.8, खजुराहो में 42.4, मंडला में 40, नरसिंहपुर में 40, नौगांव में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें