Advertisment

MP Weather Update: आज नर्मदापुरम और सागर संभाग में तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले, जानें आपके जिले का कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: आज नर्मदापुरम और सागर संभाग में तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले, जानें आपके जिले का कैसा रहेगा मौसम

author-image
Sanjeet Kumar
MP Weather Update: आज नर्मदापुरम और सागर संभाग में तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले, जानें आपके जिले का कैसा रहेगा मौसम

   हाइलाइट्स

  • एमपी के 60 फीसदी हिस्‍सों में आज बारिश
  • तेज आंधी के साथ कई जिलों में गिरेंगे ओले
  • फसलों को होगा नुकसान, किसानों की चिंता बढ़ी
Advertisment

भोपाल। MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने एमपी के नर्मदापुरम सागर संभाग में आज यानी मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।

इसके साथ ही इन संभागों में ओले भी गिरेंगे, इससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। अचानक बदले मौसम से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

मौसम विभाग (MP Weather Update) ने बैतूल, नर्मदापुरम, दक्षिण खरगोन, हरदा और खंडवा में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि/ तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे) जारी रहने की संभावना जताई है।

Advertisment

इसके साथ ही बुरहानपुर, पचमढ़ी, दक्षिण बड़वानी, छिंदवाड़ा / पेंच, सिवनी, बालाघाट और डिंडोरी में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है।

संबंधित खबर: MP Weather Update: एमपी में मौसम ने ली करवट, नर्मदापुर-बैतूल सहित इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट

[caption id="attachment_305903" align="alignnone" width="508"]publive-image छिंदवाड़ा में गिरे ओले[/caption]

Advertisment

   65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

बता दें कि सोमवार को बैतूल, छिंदवाड़ा जिले में तेज आंधी (MP Weather Update) के साथ ओले गिरे। वहीं छिंदवाड़ा जिले में करीब 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

इधर बैतूल जिले में बिजली गिरने से एक साथ 15 बकरियों की मौत हो गई। वहीं फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।

   प्रदेश के 60 फीसदी हिस्‍सों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार एमपी के करीब 60 फीसदी इलाकों में बारिश (MP Weather Update) की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्‍की व तेज बारिश की संभावना है।

Advertisment

इसमें भोपाल, रीवा और शहडोल संभाग में हल्‍की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने चंबल संभाग में भी बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।

[caption id="attachment_305905" align="alignnone" width="357"]publive-image बैतूल में गिरे ओले[/caption]

   इस कारण बदला एमपी का मौसम

IMD, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने जानकारी दी है कि बिहार के आसपास और छत्तीसगढ़ से तेलंगाना तक भी ट्रफ लाइन गुजर रही है।

प्रति चक्रवात (MP Weather Update) की वजह से आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के आसपास हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही है। इस कारण अगले 3 दिन के लिए प्रदेश में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

पहले दिन यानी सोमवार 26 फरवरी को एमपी के कई हिस्‍सों में बारिश हुई।

   इन जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सिस्टम (MP Weather Update) सक्रिय है। इसके कारण 27 फरवरी को नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और दमोह में बारिश-ओलों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

publive-image

   इन जिलों में यलो अलर्ट

बता दें कि एमपी (MP Weather Update) के भोपाल, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट आदि जिलों में यलो अलर्ट है। इन क्षेत्रों में हल्‍की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।

संबंधित खबर: CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला प्रदेश का मौसम, अगले 5 दिनों में रुक रुक कर होगी बारिश

   कल इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग(MP Weather Update)  ने जानकारी दी है कि 28 फरवरी को एमपी में सिस्‍टम कमजोर हो जाएगा। इसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में राहत रहेगी। हालांकि छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें