Advertisment

MP Weather Update : अगले 2 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में गिरेगा पानी

MP Weather Update : अगले 2 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में गिरेगा पानी

author-image
Bansal News
MP Weather Update : अगले 2 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में गिरेगा पानी

MP Weather Update :मध्यप्रदेश में अगले दो दिन बाद यानी 7 और 8 अप्रैल मौसम फिर बदलेगा। इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। Bhopal Weather भोपाल में 7 और 8 अप्रैल को बारिश के आसार हैं।

Advertisment

क्या कहना है मौसम वैज्ञानिकों का?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है नया सिस्टम एक्टिव होने, ट्रफ लाइन के गुजरने और चक्रवात का असर होने से मौसम बदला है। 10 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इससे गर्मी नहीं बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में नया सिस्टम एक्टिव है। वहीं, एक ट्रफ लाइन सेंट्रल छत्तीसगढ़ से साउथ तमिलनाडु की ओर गुजर रही है। वही मध्य एमपी पर चक्रवाती हवाओं का घेरा है| इसी कारण से प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है|

पिछले 24 घंटे में कहाँ हुई कितनी बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान बड़वानी के राजपुर और सेंधवा में 4-4 मिमी, निवाली में 1.4, ठीकरी में 1, बुरहानपुर के नेपानगर में 0.5 मिमी बारिश हुई। खरगोन शहर, सेगांव, सहित कई जिलों में भी पानी गिरा है । राजधानी भोपाल की बात की जाये तो 7-8 को तेज बारिश के आसार हैं. 9 और 10 अप्रैल को भी मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा। दोनों दिन बादल रहेंगे।

प्रदेश में 2 अप्रैल के बाद से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है| इसी के चलते प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई| पिछले दो दिन में नीमच, गुना, भोपाल, अशोकनगर, नर्मदापुरम, देवास, सीहोर, दमोह, टीकमगढ़, सागर और कटनी जिले में बौंछारें गिरीं। वहीं, दिन-रात के तापमान में भी हल्की गिरावट हुई।

Advertisment

MP Weather Update :पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, अगले 24 घंटों में 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

weather MP Weather News mp weather updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें