हाइलाइट्स
-
एमपी में बारिश के बाद अब डैमों का जलस्तर बढ़ा
-
कई डैमों के गेट खुलने से निचले इलाकों में बाढ़
-
प्रदेश में अगले 3 दिन में फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बारिश के चलते भोपाल समेत प्रदेश के कई डैमों के गेट खोले जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को भदभदा डैम के गेट खोले गए, जिससे कलियासोत डैम में पानी बढ़ गया। आज कलियासोत डैम के भी गेट खोले जा सकते हैं। शिप्रा नदी के तट पर मंदिर डूब चुके हैं। शाजापुर में भी बाढ़ के हालात हैं।
इन इन डैमों के गेट खोले गए
सोमवार को जबलपुर में बरगी डैम के 7 गेट खोले गए. विदिशा में संजय सागर बांध के 2 गेट खोले गए. बैतूल के सतपुड़ा डैम के भी 5 और पारसडोह डैम के भी 2 गेटों से पानी छोड़ा गया. वहीं भोपाल के भदभदा डैम के भी गेट सोमवार को खोले गए. जिससे अब कलियासोत डैम में जलस्तर बढ़ गया है. आज कलियासोत डैम के भी गेट खोले जा सकते हैं.
इन मौसमी एक्टिविटी के कारण हो रही बारिश
वर्तमान में मध्य प्रदेश में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात (MP Weather Update) बना हुआ है. जिसके कारण मानसून गतिविधियां तेज हो रही हैं. वहीं मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर तीन अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं. जिससे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है.
MP के 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट: कलियासोत डैम के खुल सकते हैं गेट; जानें मौसम के हाल#MPWeather #Weather #WeatherUpdate #Monsoon #HeavyRain #IMD #KaliyasotDam
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/6P1GFuMdep pic.twitter.com/OXIg5mlTib
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 30, 2024
आज यहां होगी बारिश
चक्रवात कमजोर होने से प्रदेश में अधिकतर जिलों में मौसम आज कुछ कुछ जगह मौसम (MP Weather Update) साफ होने के आसार हैं. वहीं इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. साथ ही और भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश का अलर्ट है.
तीन दिन बाद फिर जोरदार बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिनों में भी जोरदार बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अभी बारिश जारी रहेगी। अगले 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम जिससे झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई या 1 अगस्त तक फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, ऐसे में फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। 31 जुलाई को प्रदेश के 27 जिलों बैतूल, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, नरसिंहपुर, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, राजगढ़, भोपाल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा व पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट बैठक आज: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिल सकता है तोहफा, रसोई गैस सिलेंडर के दाम को लेकर भी हो सकता है फैसला