/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-05-at-1.04.00-AM.jpeg)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार करने में अब केवल 2 इंच बारिश होना है। मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ अभी प्रदेश से दूर है। बुधवार को भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई, जबकि अन्य जिलों में धूप खिली। भोपाल में सुबह धूप के बाद दोपहर में बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। राज्य में अब तक 95% बारिश हो चुकी है, जो 35.3 इंच के औसत से अधिक है। अगर 2 इंच और बारिश होती है, तो यह साल सामान्य बारिश वाला साल हो जाएगा।
आज इन जगहों पर होगी बारिश
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और सिंगरौली में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर और हरदा में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा दतिया, टीकमगढ़, बैतूल, देवास, छिंदवाड़ा और अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Teachers Day 2024: सरकारी स्कूलों से समाज का भरोसा उठा तो इसके लिए असल जिम्मेदार कौन ?
भोपाल में 13 फीसदी ज्यादा बारिश
भोपाल में इस मानसून सीजन में अब तक 42.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के कोटे से 113% अधिक है। जिले में सामान्य बारिश 37.6 इंच होती है, लेकिन जुलाई और अगस्त में अधिक बारिश होने से सीजन का कोटा पूरा हो गया है। सितंबर में हो रही बारिश बोनस के रूप में है, जो कि 13% अधिक है। सबसे ज्यादा पानी मंडला में 47.19 इंच गिर चुका है। सिवनी में 46 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें