Advertisment

MP Weather Update Today : अगले हफ्ते से एमपी में कड़ाके की ठंड, सबसे ठंडा रहा मलाजखंड

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Today : उत्तरी हवाओं का असर, गिरा पारा, नौगांव की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रात

भोपाल। MP Weather Update Todayअभी तो ठंड की शुरूआत है। अगले हफ्ते से ठंड का मिजाज बदलने वाला है। इसी के साथ अब कड़ाके की ठंड झेलने के लिए आप तैयार हो जाएं। मौसम विभाग ने ये भविष्य वाणी की है। अभी फिलहाल ज्यादा तापमान में ज्यादा कमी नहीं देखने को मिल रही है। उमरिया, मंडला और जबलपुर में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। तो वहीं मलाजखंड में सबसे कम 9 डिग्री पारा दर्ज किया गया।

Advertisment

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्यप्रदेश सहित मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि इसके बाद दो से 4 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है। इसके बाद 21 नवंबर से एमपी में एक बार फिर मौसम शुष्क रह सकता है। इसके बाद कुछ दिनों में ये ठंडी हवाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के हिस्सों को और ठंडा करेंगी।

ऐसा रहा राजधानी भोपाल का मौसम —

राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां मौसम साफ और शुष्क है। जहां अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि मंगलवार की सुबह कुछ इलाकों में धुंध और कुहासा देखने को मिला है। इसी के साथ हल्के बादल छाने की भी संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से कुछ खास चेतावनी जारी नहीं की गई है।

publive-image

Chhattisgarh weather update raipur रायपुर Weather forecast Weather Alert madhya pradesh मध्य प्रदेश cg bhopal MP aaj ka mausam IMD mp weather Today Weather weather weather today update mp weather today मौसम अपडेट indore winter Weather Report भोपाल इंदौर bhopal weather Gwalior MP Weather Update today mausam ki jankari आज का मौसम मध्य प्रदेश मौसम मौसम की जानकारी मौसम समाचार ujjain ग्वालियर उज्जैन weather change madhya pradesh weather today Temperature Cold increase Winter Session cold district hot district minimum and maximum temperature Shivering cold today Madhya Pradesh Weather winter start स्कूलों का समय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें