/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Weather-Update-Today-14.webp)
हाइलाइट्स
एक सप्ताह के लिए कमजोर हुआ मानसून
आज प्रदेश के सात जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
गरज-चमक और बिजली गिरने के भी आसार
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमता हुआ नजर आ रहा है। आज से तेज बारिश से राहत मिलेगी। आपको बता दें कि मानसून सिस्टम एक सप्ताह के लिए कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग की मानें तो मानसून ट्रफ के प्रदेश से ऊपर निकलने और साइक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर होने से ऐसा हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल एक सप्ताह के लिए मानसून कमजोर होने की वजह से भारी बारिश से राहत तो मिलेगी, लेकिन कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक होने की संभावनाएं हैं। आज प्रदेश के 7 जिलों में बारिश (MP Weather Update Today) का यलो अलर्ट है।
एक सप्ताह के लिए कमजोर हुआ मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजरने के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर हो गया है, जिसके चलते अति भारी बारिश से राहत मिलने वाली है। मध्य प्रदेश में करीब एक सप्ताह तक भारी बारिश का दौर थमा रहने के आसार हैं।
आपको बता दें कि पिछले 2 सप्ताह के से प्रदेश में अति भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते कई जिलों में जल भराव की स्थिति बनी हुई थी। इसके सात ही नदियां भी उफान पर पहुंच गईं थीं और डैम छलक उठे थे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1820674726022230335
आज इन 7 जिलों में यलो अलर्ट
- नर्मदापुरम
- बड़वानी
- अलीराजपुर
- रतलाम
- उज्जैन
- मंदसौर
- नीमच
इन जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने के आसार
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today-9-859x539.webp)
मौसम विभाग की मानें तो आज से प्रदेश में भारी बारिश (MP Weather Update Today) से राहत मिलेगी, लेकिन गरज-चमक की स्थिति बनी रहने वाली है। बिजली गिरने की भी संभावना है। आज भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा समेत प्रदेश के 45 जिलों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है।
कई डैमों के खोलने पड़े थे गेट
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Rain-Update-859x541.webp)
अति भारी बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया था, जिसकी वजह से कई बांधों के गेट खोले गए हैं। जबलपुर के बरगी बांध के 9, कलियासोत डैम के 7 और तवा बांध के भी कई गेट खोले गए हैं।
मध्य प्रदेश में अब तक इतनी बारिश
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Monsoon-Update-859x539.webp)
मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में अब तक औसत 24.4 इंच बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 36.67 इंच बारिश मंडला में हुई है। इसके अलावा भोपाल, रायसेन, मंडला, सिवनी और नर्मदापुरम में 30 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर मंडी भाव: सोना हुआ सस्ता, चांदी में जबरदस्त गिरावट; जानें कितने गिरे दाम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें