/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Weather-Update-Today-9.webp)
हाइलाइट्स
12 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
पूरे प्रदेश में एक्टिव रहेगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
4 अगस्त को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। आज भी प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट है।
आपको बता दें कि मानसून ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण एमपी में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ (MP Weather Update Today) के हालात बन गए हैं। वहीं कोलार, तवा और बरगी समेत 9 बड़े डैम के गेट खोलने पड़े।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today-10-859x541.webp)
इसलिए बना स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विभाग की मानें तो झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया बन गया है। मानसून ट्रफ इस लो प्रेशर इलाके के बीचों-बीच से होते हुए सीधी, ग्वालियर यानी मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग से गुजर रहा है।
इसके साथ ही एक अन्य ट्रफ पूर्व-पश्चिम से भी होकर इन्हीं इलाकों में एक्टिव है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से बराबर नमी आ रही है, जो कि प्रदेश को प्रभावित कर रही हैं।
इसी सिस्टम की वजह से गुरुवार देर रात से तेज बारिश हुई, जो कि थमने का नाम नहीं ले रही है। ये स्थिति अगले 2 दिन और बनी रहेगी। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
आज यानी शनिवार को सिस्टम आगे बढ़ेगा, जिससे दक्षिण और मध्य भाग प्रभावित होगा। यही वजह है कि कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट है। इससे लगभग पूरा प्रदेश तरबतर होगा। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने और बाढ़ आने की भी आशंका है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today-12-559x559.webp)
इन जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, श्योपुर और शिवपुरी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है।
इन जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भोपाल, विदिशा, खंडवा, हरदा, शाजापुर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, बैतूल, पांढुर्णा, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, रतलाम, सागर, निवाड़ी, उमरिया, शहडोल, मैहर और सीधी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, आगर-मालवा, उज्जैन, देवास, झाबुआ, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, नीमच और मंदसौर में भी तेज बारिश हो सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today-13-559x559.webp)
मध्य प्रदेश में अभी तक इतनी हुई बारिश
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सिवनी जिले में हुई है। यहां अभी तक 32 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि कोटे से करीब 10 इंच ज्यादा है। वहीं भोपाल, रायसेन, मंडला, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में आंकड़ा 25 इंच से ज्यादा है।
पूरे प्रदेश में रीवा फिसड्डी जिला है, जहां अभी तक सिर्फ 8 इंच ही बारिश हुई है। आपको बता दें कि अभी तक पूरे प्रदेश में ओवरऑल 12% बारिश ज्यादा हो चुकी है, जिसमें पूर्वी हिस्से में 4% और पश्चिमी हिस्से में 18% पानी ज्यादा गिरा है।
4 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का रेड अलर्ट: मंदसौर, झाबुआ, धार, रतलाम, और हरदा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है।
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, नीमच, आगर-मालवा, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
तेज बारिश की संभावना: भोपाल, देवास, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, पांढुर्णा, सिवनी, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला में तेज बारिश का अलर्ट है।
हल्की बारिश, गरज-चमक: बाकी जिलों में भी मौसम में बदलाव होता रहेगा। इसके साथ ही हल्की बारिश, गरज-चमक का दौर भी बना रहेगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819623063534620680
5 और 6 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट: श्योपुर, बैतूल में तेज बारिश का अलर्ट है।
हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का दौर रहेगा। इसके साथ ही हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी चलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में दिनदहाड़े 35 लाख की लूट का खुलासा: ठेकेदार के कर्मचारी ने ही रची थी लूट की साजिश, एक आरोपी गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें