Advertisment

अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में स्ट्रॉन्ग सिस्टम से आधा प्रदेश तरबतर: दो दिन और बारिश की संभावना, फिर सर्दी का होगा एहसास

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, धार, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों को छोड़कर बाकी जिलों से मानसून वापस जा चुका है।

author-image
Rohit Sahu
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में स्ट्रॉन्ग सिस्टम से आधा प्रदेश तरबतर: दो दिन और बारिश की संभावना, फिर सर्दी का होगा एहसास

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, धार, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों को छोड़कर बाकी जिलों से मानसून वापस जा चुका है। इसके बावजूद, अक्टूबर के पहले मजबूत सिस्टम (Weather In MP) ने आधे एमपी को तरबतर कर दिया। उन जिलों में भी भारी बारिश हुई, जहां से मानसून 10 दिन पहले ही लौट गया था। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को भी इंदौर, उज्जैन सहित 13 जिलों पर इस सिस्टम का असर बना रहेगा।

Advertisment
अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं बारिश के आसार

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि लो प्रेशर एरिया अब डिप्रेशन में बदल चुका है और आगे बढ़ रहा है। इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, 16 अक्टूबर से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है और स्थिति सामान्य हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, सीहोर, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी।

सोमवार को कहां-कितनी बारिश

अक्टूबर माह में किसान अपनी फसल कटाई शुरू कर देते हैं. ऐसे में बारिश ने उनके लिए परेशानी खड़ी कर दी है। मंदसौर, नीमच, रायसेन, सीहोर जिले के कई गांवों में किसानों की फसल को बारिश ने नुकसान पहुंचाया है। रविवार और सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बैतूल में लगभग डेढ़ इंच बारिश हुई, जबकि भोपाल, सागर और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में आधा इंच से अधिक पानी गिरा। दमोह, जबलपुर, उमरिया, धार, इंदौर, रायसेन, डिंडौरी और बड़वानी में भी बारिश हुई। भोपाल और इंदौर में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जिसके साथ बूंदाबांदी होती रही। डिंडौरी में 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जबकि उमरिया में आधे घंटे तक पानी गिरा। शहडोल और धार जिले के पीथमपुर में भी मूसलधार बारिश हुई, और सेंधवा में भारी बरसात दर्ज की गई।

20 अक्टूबर से सर्दी का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सप्ताह यानी 20 अक्टूबर से प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। रात के समय तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। हालांकि, दिन में तापमान 33-34 डिग्री के बीच बना रहेगा। अक्टूबर के अंत में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

Advertisment
mp weather MPWeather MadhyaPradeshWeather BhopalWeather IndoreWeather JabalpurWeather GwaliorWeather WeatherUpdate IndiaWeather WeatherAlert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें