Advertisment

MP Weather Update Today : होली से पहले बढ़ेगा पारा, 16 मार्च से गर्मी ढाएगी कहर, 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा तापमान, चलेगी लू

MP Weather Update Today : होली से पहले बढ़ेगा पारा, 16 मार्च से गर्मी ढाएगी कहर, 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा तापमान, चलेगी लू mp-weather-update-today-mercury-will-rise-before-holi-heat-will-wreak-havoc-from-march-16-temperature-will-reach-42-degree-celsius-heat-wave-will-continue-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: कल से फिर छाएंगे बादल, तीन दिन फिर भीगेगा मध्यप्रदेश! IMD का पूर्वानुमान

भोपाल। MP Weather Update Today एमपी में मौसम के मिजाज सर्द-गर्म बने हुए हैं। बुधवार शाम 5:30 बजे से राजधानी भोपाल सहित सागर आदि जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। जिसके बाद से मौसम में हल्की ठंडक एक बार फिर घुल गई। हालांकि मौसम विभाग कने 3 मार्च के बाद से इस पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के आसार जताए हैं। जिसके अनुसार एक बार फिर पारा बढ़ने लगेगा। हालांकि होली के बाद से फिर पारे में उछाल आने लगेगा।

Advertisment

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर MP Weather Update Today 
आईएमडी के अनुसार होली से पहले तापमान में 3 से 4 डिग्री का उछाल आ सकता है। इसके बाद फिर पारा 40 डिग्री तक जाने के आसार हैं। इतना ही नहीं यहां लू भी असर दिखाने लगेगी। आपको बता दें मार्च के पहले पखवाड़े यानि शुरूआती 15 दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों का तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंचने जा सकता है तो वहीं 16 मार्च से तापमान 40-42 डिग्री से ज्यादा रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने जो अनुमान लगाया है उसके अनुसार मार्च के महीने में रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के पार पहुंच सकता है। तो वहीं दूसरे पखवाड़े की बात करें तो यहां के बुंदेलखंड, बघेलखंड, ग्वालियर समेत भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में लू असर दिखाएगी।

हालांकि मंगलवार को उत्तर भारत मे सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दो-तीन मार्च को तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं कहीं हल्के बादल छा सकते है और यूपी से सटे जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इसके बाद दिन और रात दोनों में ही तापमान में इजाफा होगा।वही 5 मार्च को फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके मौसम में फिर बदलाव आने लगेगा।

हवा का रूख बदला, छाएंगे बादल MP Weather Update Today 
एपी मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे हवा का रुख दक्षिण पश्चिम हो गया है, ऐसे में यूपी और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है, जिसके प्रभाव से 1 से 4 मार्च के बीच यूपी राजस्थान से सटे इलाकों में भी मौसम में बदलाव नजर आएगा। पाश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 2-3 मार्च को तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार हैं। इस दौरान हवा का रुख भी बदलेगा और बादल भी छाएंगे। उत्तर प्रदेश से सटे मप्र के जिलों में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इसके बाद पांच मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में फिर से बदलाव आएगा।

Advertisment

राजगढ़ प्रदेश में सबसे गर्म — MP Weather Update Today 
बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें तो प्रदेश का राजगढ़ जिला 38 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्म रहा। तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल, शहडोल और नर्मदापुरम में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। शेष संभागों में तापमान सामान्य रहा। ​सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो धार में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

mp breaking today mp weather MP Weather Update today weather forcast
Advertisment
चैनल से जुड़ें