Advertisment

MP में अब खूब सता रही गर्मी: तापमान 43 डिग्री के पार, सबसे गर्म दतिया

MP Weather Update: प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर हो गया है। अब प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ रहा है। राजधानी समेत कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

author-image
Rohit Sahu
MP में अब खूब सता रही गर्मी: तापमान 43 डिग्री के पार, सबसे गर्म दतिया

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर हो गया
  • राजधानी समेत कई शहरों में बढ़ा दिन-रात का पारा
  • राज्य के 22 शहरों में 40 के पार पहुंचा तापमान
Advertisment

MP Weather Update: प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर हो गया है। अब प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ रहा है। राजधानी समेत कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई जगह पर तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया दोपहर में गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। हलांकि बीते कुछ दिनों में कई जगह बारिश हुई है।

इन जिलों में पारा 43 डिग्री के पार

राज्य के 6 जिले जबलपुर, रीवा, सतना, दमोह, खंडवा और खजुराहो शहरों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा गर्म दिन रीवा में रहा। यहां का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते दो से तीन दिनों में प्रदेशभर में एक डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान बढ़ा। बालाघाट में तो 6.6 डिग्री तक तापमान बढ़ा है।

राजधानी भोपाल में 2 डिग्री तक बढ़ा तापमान

राजधानी में बीते 2 दिन में पारा 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। हालांकि राज्य के बाकी कई जिलों के मुकाबले तापमान बढ़ा है। सोमवार को भोपाल का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने मई के महीने में पारा 47 डिग्री तक पहुंचने के आसार जताए हैं। मई के पहले हफ्ते से ही गर्म हवाएं परेशान करेंगी और तापमान भी लगातार बढ़ेगा।

Advertisment

आज कैसा रहेगा मौसम

IMD के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के गुजरने से जो सिस्टम बना हुआ था जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली थी। अब इस सिस्टम में परिवर्तन आया है। जिसका असर आज देखा जा सकता है। 22 से ज्यादा जिलों आज भी गर्म हवाएं चलेंगी। दोपहर के समय लू चलने के भी आसार हैं। वहीं बुधवार से दिन और रात के तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी। इसके बाद मई के पहले हफ्ते से ही प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के आलोक शुक्ला को ग्रीन नोबल पुरस्कार: जानें किस क्षेत्र में कार्य के लिए दिया जाता है यह सम्मान

इन शहरों में 40 के पार पहुंचा पारा

सोमवार को भोपाल, ग्वालियर समेत राज्य के 22 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार रिकॉर्ड किया गया। आज भोपाल में 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 41.1 डिग्री, जबलपुर में 42.2 डिग्री, खजुराहो में 42 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री, दमोह में 42.2 डिग्री, सतना में 42.3 डिग्री, रीवा में 42.4 डिग्री, मलाजखंड में 40 डिग्री, रतलाम में 40.2 डिग्री, सागर में 40.3 डिग्री, धार में 40.4 डिग्री, नर्मदापुरम में 40.5 डिग्री, नौगांव में 40.7 डिग्री, गुना में 40.8 डिग्री, शिवपुरी में 41 डिग्री, मंडला में 41 डिग्री, उमरिया में 41.3 डिग्री, टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री, सीधी में 41.6 डिग्री और नरसिंहपुर में पारा 41.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Advertisment
mp weather update
Advertisment
चैनल से जुड़ें