Advertisment

नौतपा में जमकर तप रहा MP: ग्वालियर में आंधी के साथ बारिश, सीहोर में पारा 45 डिग्री के पार

MP Weather Update Today: नौतपा में जमकर तप रहा MP: आज इन जिलों में लू का रेड अलर्ट, इतने दिन बाद मिलेगी गर्मी से निजात

author-image
Preetam Manjhi
नौतपा में जमकर तप रहा MP: ग्वालियर में आंधी के साथ बारिश, सीहोर में पारा 45 डिग्री के पार

हाइलाइट्स

  • आज इन जिलों में लू का रेड अलर्ट
  • इतने दिन बाद मिलेगी गर्मी से निजात
  • लगातार 4 दिन से पड़ रही भीषण गर्मी
Advertisment

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में नौतपा में भीषण गर्मी पड़ रही है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में लू चलने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ग्वालियर में आज आंधी के साथ बारिश हुई. सीहोर में  पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1795688677575995808

पृथ्वीपुर के बाद सबसे गर्म दतिया रहा। मंगलवार को यहां का टेम्प्रेचर 48.4 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment

इसके साथ ही रीवा में 48.2 डिग्री और खजुराहो में पारा 48 डिग्री रहा। टॉप-10 सबसे गर्म शहरों में ग्वालियर, टीकमगढ़, नौगांव, सतना, सिंगरौली और राजगढ़ भी शामिल रहे।

यहां इतना रहा तापमान

ग्वालियर में 47.6 डिग्री

टीकमगढ़ में 47.2 डिग्री

सतना, नौगांव-सिंगरौली में 47.1 डिग्री

राजगढ़ में पारा 46.8 डिग्री

प्रदेश के 26 शहर ऐसे रहे, जहां टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार ही रहा।

20 शहरों में चली भीषण लू

प्रदेश के 20 शहरों (MP Weather Update Today) में भीषण लू का असर रहा। ग्वालियर, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सिंगरौली, पृथ्वीपुर निवाड़ी, दतिया, रीवा, खजुराहो, राजगढ़, दमोह, भोपाल, गुना, कटनी, शिवपुरी, शहडोल, अशोकनगर, सीहोर, सागर और मलाजखंड शामिल हैं। इसी तरह रायसेन, खरगोन, देवास, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम, बड़वानी, उज्जैन, उमरिया, मंडला, शाजापुर, खंडवा, इंदौर, धार, बैतूल और नीमच में भी गर्म हवाएं चली।

कुछ दिनों बाद मिलेगी गर्मी से निजात

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी है। अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी का असर बना रहेगा। इसके बाद गर्मी से निजात मिल सकती है।

Advertisment

लगातार 4 दिन से पड़ रही भीषण गर्मी

लगातार 4 दिन तक भीषण गर्मी पड़ी रही है। सुबह से ही गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलते हैं। चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाएं भी चलने लगती है। इसकी वजह से कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में MBA का पेपर लीक: सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा बवाल, परीक्षा निरस्त; कुलपति का मांगा इस्तीफा

Advertisment
चैनल से जुड़ें