Advertisment

मुरैना में तालाब फूटने से 4 गांवों में घुसा पानी: लोगों ने पलायन किया शुरू, MP के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

MP Weather Update Today: MP में अचनाक बदला मौसम का मिजाज: आज इन जिलों में होगी तेज बारिश, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

author-image
Preetam Manjhi
MP-Weather-Update-Today

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज अचानक बदल दिया है। मानसून ट्रफ की एक्टिविटी से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो रहा है। इसका असर आज प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा। वहीं मुरैना में 140 साल पुराने तालाब के फूटने से 4 गांवों में पानी घुस गया है। पानी घरों में घुसने पर लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के 20 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

मौसम विभाग ने जबलपुर समेत 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।

मुरैना में फूटा तालाब

सोमवार की सुबह करीब 5 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़ में 140 साल पुराना टोंगा तालाब फूट गया। तालाब का पानी 4 गांव कुतघान का पुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर इलाका, कोरी का पुरा और पासौन गांव में घुस गया। लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए ग्रामीणों ने पलायन शुरू कर दिया है।

MP-Weather-Update-Today

तालाब फूटने से 20 गांवों को खतरा

टोंगा तालाब के फूटने से क्षेत्र के 20 गांवों को खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। तालाब का पानी तेजी से बाहर आ रहा है। इसके साथ ही मुरैना से सबलगढ़ जाने वाले रास्ते पर पानी के कारण दोनों तरफ से ट्रैफिक रुक गया है।

Advertisment

MP-Weather-Update-Today

अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मानसून ट्रफ की एक्टिविटी से अगले 24 घंटो के अंतराल में कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की स्थिति (MP Weather Update Today) बनी रहने वाली है।

MP-Weather-Update-Today

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

भारी बारिश- मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर, श्योपुर, अशोकनगर, मुरैना, गुना, कटनी, उमरिया, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है।

गरज-चमक और हल्की बारिश- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

Advertisment

MP-Monsoon-2024

अभी तक इतना गिरा पानी

 मध्य प्रदेश में अभी तक सीजन की 72 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। हालांकि अभी तक 23.1 इंच बारिश होना चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ 27 इंच ही पानी गिरा है।

 बीते दिन इन जिलों में हुई बारिश

प्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने के चलते सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में पूरे दिन हल्की फुल्की बारिश होती रही। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन समेत 20 जिलों में भी बारिश हुई।

publive-image

14 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम

भारी बारिश- जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, पन्ना, मैहर, कटनी, रीवा, मऊगंज, सतना और सीधी में भारी बारिश होने की संभावना है।

Advertisment

हल्की बारिश और गरज-चमक- भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होगी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

15 और 16 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम

भारी बारिश- मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 अगस्त इन दोनों दिन भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।

हल्की बारिश- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर मंडी भाव: रक्षाबंधन से पहले फिर बढ़े सोना-चांदी के दाम, यहां चेक करें ताजा रेट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें