Advertisment

सागर के बीना में बाढ़ से ढहे 10 मकान: 50 ज्यादा बहे मवेशी, छतरपुर में टापू पर फंसे रहे 59 लोग; आज इन जिलों में अलर्ट

MP Weather Update Today: MP में जमकर बरस रहे बदरा, छतरपुर में टापू पर फंसे रहे 59 लोग, आज इन 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

author-image
Preetam Manjhi
MP-Weather-Update-Today

हाइलाइट्स 

  • MP में जमकर बरस रहे बदरा
  • छतरपुर में टापू पर फंसे रहे 59 लोग
  • आज 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
Advertisment

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि कहीं-कहीं तो इतनी बारिश हो गई है कि बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सागर में जल भराव प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन नं. भी जारी हुए हैं. सागर नगर निगम द्वारा जारी नगर में जलभराव की सूचना दें इन नम्बरो पर (कंट्रोल रूम) श्री एस एस बघेल उपायुक्त- 9131289738 , श्री सैयद उद्दीन- 9993481357, श्री संजय तिवारी-7583894216

सागर के बीना में बाढ़ आने से 10 मकान ढहे और 50 से ज्यादा मवेशी बह गए। वहीं छतरपुर के बमनोरा में भारी बारिश के चलते अचानक धसान नदी ने उफान मारी, जिसकी वजह से 59 लोग टापू पर फंस गए है। पुलिस और SDRF की टीम ने काफी मशक्कत कर रेस्क्यू किया और सुरक्षित बाहर निकाला।

इन 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

मौसम विभाग ने आज श्योपुर, दमोह, कटनी, शिवपुरी, पन्ना, ग्वालियर, दतिया, मंडला, सिवनी, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, धार, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, आगर मालवा, राजगढ़, बालाघाट और उमरिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

छतरपुर में टापू पर फंसे 59 लोगों का किया रेस्क्यू

MP-Weather-Update-Today

भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में धसान नदी में अचानक उफान आने से करीब 59 लोग नदी के टापू में फंस गए थे।

इसकी सूचना जिला प्रशासन (Chhatarpur District Administration) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को दी गई। टीम ने काफी मशक्कत की और रेस्क्यू कर सुरक्षित निकला।

टीम ने जिन लोगों का रेस्क्यू किया है उन लोगों में से कुछ लोग बकरी चराने गए हुए थे, जबकि कुछ एक मंदिर निर्माण के काम के लिए गए हुए थे।

Advertisment

MP-Weather-Update-Today

भारी बारिश से नदी-बांधों में उफान

मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदियां और बांध के साथ तालाब भी उफनाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि 24 घंटे के अंदर तिघरा, इंदिरा सागर, तवा, बरगी जैसे बड़े डैमों में 3 से 6 फीट तक पानी बढ़ गया है।

इसके साथ ही बैतूल के सतपुड़ा, मंडला में नैनपुर के थावर और श्योपुर डैम के गेट खोलना पड़े। अब तक एवरेज 13.8 इंच बारिश हो चुकी है। ये सीजन की करीब 38 प्रतिशत बारिश है, जो कि 2% कम है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815978986922442935

इसलिए हो रही तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव होने कि वजह से तेज बारिश (MP Weather Update Today) की स्तिथि बनी हुई है। इसके साथ ही लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया है। इस समय मानसून ट्रफ लाइन भी यहीं से गुजर रही है। इसके अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश के ऊपर भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है।

Advertisment

अगले 5 दिनों ये रहेगी स्थिति

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो 25 जुलाई से सिस्टम कमजोर होने लगेगा। जिसके बाद कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होती रहेगी। 28 जुलाई से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। आने वाली 29 और 30 जुलाई को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने के आसार हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Indore Market Bhav: MP में सोने के भाव धड़ाम, चांदी भी हुई सस्ती, यहां चेक करें ताजा रेट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें