Advertisment

नौतपा के दूसरे दिन आसमान से बरस रहे अंगारे: इंदौर समेत इन जिलों में हुई बारिश; जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update Today: नौतपा के दूसरे दिन आसमान से बरस रहे अंगारे, इंदौर समेत इन जिलों में हुई बारिश; जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

author-image
Preetam Manjhi
MP Weather Update: टीकमगढ़ में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, 47 डिग्री पहुंचा पारा, भोपाल में हीट स्ट्रोक से 2 की मौत!

हाइलाइट्स

  • नौतपा का दूसरा दिन आज
  • MP में गर्मी ढा रही कहर
  • 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट
Advertisment

MP Weather Update Today: आज नौतपा के दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश में गर्मी जमकर कहर ढा रही है। सूरज की तपन को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे आसमान से अंगारे बरस रहे हों।

वहीं इस भीषण गर्मी के बीच इंदौर, मंदसौर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। राजधानी भोपाल में टेम्प्रेचर 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने किया 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उज्जैन, रतलाम सहित प्रदेश के 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहने का अनुमान है।

Advertisment

इंदौर-भोपाल में चौराहों पर गर्मी से बचने के लिए ग्रीन नेट लगाई गई है। वहीं भोपाल में भीषण गर्मी को देखते हुए चौराहों पर रेड सिग्नल की टाइमिंग कल यानी कि सोमवार 27 मई से आधी होगी।

इंदौर में छाए बादल, कई जगह हुई बूंदाबांदी

[caption id="attachment_341221" align="alignnone" width="512"]MP-Weather-Update-Todayइंदौर में दोपहर को तापमान 42 डिग्री पहुंच गया। 3 बजे के बाद से शहर के कई इलाकों में बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरू हो गई।[/caption]

शनिवार को भी जमकर तपा मध्यप्रदेश

इससे पहले बीते दिन शनिवार को भी पूरा मध्यप्रदेश जमकर (MP Weather Update Today) तपा था। खंडवा, रतलाम समेत 5 शहरों में टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहा था।

Advertisment

सबसे गर्म खंडवा, खरगोन और शाजापुर रहे। यहां टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 45.5 डिग्री पहुंच गया था।

बता दें कि सूरज के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में एंट्री करने के साथ नौतपा शुरू हो गया है। देखा जाए तो पिछले 10 में ले 5 साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड है।

ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें