Advertisment

MP में आज भारी बारिश: 7 डैम के खोले गेट, भोपाल के बड़े तालाब और नर्मदा का बढ़ा पानी; जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update Today: MP में आज 11 जिलों में रेड अलर्ट: तवा डैम के 5, कलियासोत के 3, भदभदा के 2 गेट खुले: जाने कैसा रहेगा मौसम

author-image
Preetam Manjhi
MP-Mausam-Update

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में आज 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
  • भोपाल के बड़े तालाब और नर्मदा का बढ़ा पानी
  • सीहोर में स्कूल और आंगनबाड़ियों की छुट्‌टी घोषित
Advertisment

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बारिश के चलते शुक्रवार सुबह 7 डैम के गेट खोले गए हैं।  2 और 3 अगस्त यानी कि 2 दिन प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। आज प्रदेश के 6 जिलों में तेज बारिश होगी

[video width="848" height="478" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today.mp4"][/video]

वहीं 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। भोपाल और रायसेन के कुछ इलाकों में जलभराव की स्तिथि बनी हुई है। वहीं तेज बारिश के चलते सीहोर कलेक्टर ने स्कूल और आंगनबाड़ियों की छुट्टी घोषित कर दी है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819231135420776799

इन बाधों के खुले इतने गेट

MP-Weather-Update-Today

- भोपाल में कोलार डैम के 4

- कलियासोत के 10

- भदभदा के 6

- नर्मदापुरम में तवा डैम के 5

- अशोकनगर में राजघाट के 8

- जबलपुर में बरगी के 7

- छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट

[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-Today-2.mp4"][/video]

इसलिए हो रही भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के ऊपर रही, जिसकी वजह से वेस्ट बंगाल में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम MP की तरफ आने लगा है।

MP-Weather-Update-Today

इसके साथ ही एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर है। इसके अलावा 2 अन्य सिस्टम भी एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। आज यानी 2 अगस्त से सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी, जिसके चलते कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश (MP Weather Update Today) की चेतावनी हैं।

Advertisment

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज भोपाल, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, जबलपुर, मंडला, गुना, विदिशा, रायसेन, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, टीकमगढ़, सतना, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, अशोकनगर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, निवाड़ी, राजगढ़, आगर- मालवा, सीहोर, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यहां होगी हल्की बारिश और गरज-चमक

मौसम विभाग की मानें तो आज इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा,खरगोन समेत प्रदेश के कई जिलों में भी हल्की बारिश के साथ गरज-चमक का दौर जारी रहेगा।

डैम के खोले गए गेट

MP-Weather-Update-Today

आज सुबह 8 बजे नर्मदापुरम में तवा बांध के 5 गेट खोले गए। आपको बता दें तवा नदी पर बने इस बांध का पानी नर्मदा में जाता है। यदि बांध के गेट खुलते हैं, तो नर्मादपुरम, हरदा में नर्मदा नदी का पानी बढ़ जाता है। ये पानी इंदिरा सागर बांध को भी भरता है। वहीं कलियासोत के 3 गेट और भदभदा के 2 गेट खोले गए।

Advertisment

आपको बता दें कि प्रदेश में सीजन की 55% यानी एवरेज 19.7 इंच बारिश हो चुकी है। जून और जुलाई के महीने में कोटे से ज्यादा बारिश हुई। अगस्त की शुरुआत में ही 23 जिलों में झमाझम बारिश हुई। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण सिस्टम स्ट्रॉन्ग है, जो कि 5 अगस्त तक पूरे मध्य प्रदेश को तरबतर करेगा।

MP-Weather-Update-Today

MP में बारिश से जुड़े अपडेट

- आज जबलपुर, पन्ना, कटनी, छतरपुर, डिंडौरी और मंडला में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है।

- भारी बारिश के चलते सीहोर कलेक्टर ने स्कूल और आंगनवाड़ियों की छुट्‌टी घोषित कर दी है।

- भोपाल में कलियासोत, भदभदा और कोलार डैम के गेट खोले गए हैं।

- नर्मदापुरम में तवा डैम के 11 में से 5 गेट खोले गए।

सीहोर में स्कूल और आंगनबाड़ियों की छुट्‌टी घोषित

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819227206427484561

भारी बारिश के चलते सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आज यानी 2 अगस्त 2024 को जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और आंगनबाड़ियों की छुट्टी घोषित कर दी है। ये छुट्टी केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगा। शिक्षक और स्कूल स्टाफ निर्धारित समय पर ड्यूटी पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर: महिला की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, पैर में लगी गोली; हॉस्पिटल में भर्ती

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें