Advertisment

MP Weather Update: एमपी में नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ, भोपाल, रायसेन, जबलपुर में कोल्ड डे...

MP Weather Update, Aaj Ka Mausam Samachar,मौसम साफ होते ही मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Update: एमपी में नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ, भोपाल, रायसेन, जबलपुर में कोल्ड डे...

MP Weather Update: मौसम साफ होते ही मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। राजधानी समेत पूरे राज्य में दिन और रात के पारा में गिरावट होने लगी है। मंगलवार को एमपी के सात शहरों में कोल्ड जे रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण राज्य में सर्दी बढ़ गई है।

Advertisment

1 जनवरी से तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है। पूरे राज्य में जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। सोमवार रात सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज हुआ। 13 शहरों में रात्रि का पारा दस डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया।

सर्द हवाओं के कारण सिहरन

भोपाल में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा। मंगलवार को दिन में सर्द हवा के कारण सिहरन का अहसास हुआ। भोपाल, रायसेन, जबलपुर, नौगांव, सागत, टीकमगढ़ और उमरिया में कोल्ड डे रहा। दिन का सबसे कम 17 डिग्री तापमान रायसेन में रहा। भोपाल में अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री दर्ज किया गया।

पांच सबसे न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर

तापमान (सेल्सियस)

अमरकंटक4.4
राजगढ़5.6
मंडला6.7
कल्याणपुर7.7
टीकमगढ़8.2

पांच सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर

तापमान (सेल्सियस)

बड़वानी16.7
कन्नौद16.1
खरगौन14.4
इंदौर/नर्मदापुरम14.3
धार14.0
Advertisment

पांच सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर

तापमान (सेल्सियस)

चित्रकूट16.2
टीकमगढ़18.0
नौगांव18.5
पृथ्वीपुर18.6
रायसेन, रीवा, ग्वालियर19.0

राज्य में इसलिए सर्दी बढ़ी

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने कहा कि कोई प्रभावी मौसम प्रमाली सक्रिय नहीं है। पिछले दिनों उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फ बारी हुई है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई है।

publive-image

उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवा ने फिर पूरे राज्य में ठंड बढ़ा दी है। अगले तीन दिन कई शहर शीतलहर की चपेट में रहेंगे।

Advertisment

20 मीटर रही विजिबिलिटी

मंगलवार सुबह ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग के कई जिलों में कोहरे का असर रहा। विजिबिलिटी 20 मीटर तक गई। भोपाल में विजिबिलिटी 800 मीटर रही। वातावरण में कुछ नमी रहने के कारण बुधवार (1 जनवरी 2025) को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग में कोहरा बना रहेगा।

आज कैसा रहेगा मौसम

भोपाल संभाग के जिलों में हल्का कोहरा रहेगा। उज्जैन-रतलाम में आज कोल्ड-डे का अलर्ट है। शाजापुर, नीमच, मंदसौर और आगर-मालवा में शीतलहर चलेगी।

weather update mp weather update bhopal weather gwalior weather indore weather IMD update Weather of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें