Advertisment

MP Weather:तपने लगा प्रदेश, अगले 4 दिनों में 3 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, उज्जैन, इंदौर सहित इन जिलों में लू चलने की संभावना

MP Weather Update Today: तपने लगा प्रदेश, अगले 4 दिनों में 3 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, उज्जैन, इंदौर सहित इन जिलों में लू चलने की संभावना

author-image
Preeti Dwivedi
MP-Weather-Update-Today--April-2025

MP-Weather-Update-Today--April-2025

हाइलाइट्स

  • भीषण गर्मी का कहर
  • उज्जैन, इंदौर में लू का अलर्ट
  • भोपाल में 2 डिग्री बढ़ा पारा
Advertisment

MP Weather Update:  प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ता पारा अब लोगों को सताने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के उज्जैन, इंदौर सहित कई जिलों में लू चलने की आशंका जताई है। आईएमडी ने अगले चार दिनों में 3 डिग्री तक पारा बढ़ने की आशंका जताई है। चलिए जानते हैं प्रदेश के किन जिलों में लू चलने की आशंका जताई है।

इन जिलों में चलेगी लू (Loo ka Alert ) 

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश की कुछ जिलों में 8 मार्च को भी लू चलने की संभावना है. इसमें उज्जैन, इंदौर और मालवा-निमाड़ संभाग के कई जिले शामिल है. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी गर्म लू की लपटे पड़ने की संभावना है.

नर्मदापुरम में पारा सबसे ज्यादा

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा रतलाम में 44 डिग्री रिकार्ड किया गया. वहीं गुना में 43 डिग्री, सागर में 42.6 डिग्री और मंडला में 42.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 15.4 डिग्री, सीधी में 15.6 डिग्री, उमरिया में 17.2 डिग्री, मंडला में 17.9 डिग्री और नरसिंहपुर में 18 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

Advertisment

भोपाल का पारा 41 पार

प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुवार को उज्जैन का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 42 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री, भोपाल में 41.6 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री और इंदौर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

मौसम विभाग ने दी सलाह (IMD Alert) 

  • प्रचुर मात्रा में पानी पीकर हाइड्रेटेड रहें और मध्याह्न 12 बजे से 4 बजे तक प्रत्यक्ष सूर्यप्रकाश से बचें।
  • गर्मी के संपर्क से बचें, हल्के वजन के, हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनें, अपने सिर को ढकें, कपड़े, टोपी या छाता का उपयोग करें।
  • कठिन बाहरी गतिविधियों से बचें और छायादार या ठंडी जगहों पर बार-बार विश्राम करें।
  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्थानीय अधिकारियों जैसे आधिकारिक स्रोतों से मौसम के पूर्वानुमान और अलर्ट पर नज़र रखें।
  • आपातकालीन किट में आवश्यक वस्तुएं जैसे कि जल्दी खराब न होने वाला भोजन, पानी, दवाइयां, टॉर्च, बैटरी और प्राथमिक चिकित्सा किट रखें। परिवहन व्यवस्था सहित निकासी के तरीके के बारे में पहले से योजना बना लें।
  • वेक्टरजनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया से बचाव हेतु प्रशासन द्वारी जारी निर्देशों का पालन करे।

पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल

• पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
• रतलाम में लू का प्रभाव रहा। धार में गरम रात रही।
• अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

Advertisment

जारी करने का समय-1300 IST

• भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 1.9°C -2.9°C तक अधिक रहा एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहेा।

न्यूनतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में कल की तुलना में 2.2°C तक काफी बढ़ा एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
• वे इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से 2.8°C अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

🌡️ 5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

क्रमशहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
1पचमढ़ी (नर्मदापुरम)15.4
2सीधी15.6
3कल्याणपुर (शहडोल)16.3
4उमरिया17.2
5मंडला17.9
Advertisment

🔥 5 सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर

क्रमशहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
1रायसेन / सागर26.0
2धार25.8
3कन्नौद (देवास)25.7
4खंडवा25.4
5शिवपुरी24.7

🌥️ 5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

क्रमशहर (जिला)अधिकतम तापमान (°C)
1पचमढ़ी (नर्मदापुरम)34.4
2शिवपुरी37.2
3सीधी37.6
4नरसिंहपुर38.0
5देवरा (सिंगरौली)38.1

🔥 5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर

क्रमशहर (जिला)अधिकतम तापमान (°C)
1रतलाम42.6
2नर्मदापुरम42.2
3खजुराहो (छतरपुर)42.0
4तालुन (बड़वानी)41.2
5राजगढ़ / गुना / उज्जैन / सागर41.0

यह भी पढ़ें:

MP Fake Doctor: छत्तीसगढ़ के पूर्व स्पीकर ने गंवाई थी जान, फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव ने की थी सर्जरी, तब भी मचा था बवाल

 

Advertisment
MP-Weather-Update-Today-8-April-2025 weathere forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें