हाइलाइट्स
-
एक साथ 6 मौसमी सिस्टम एक्टिव होने से बदला मौसम
-
17 जिलों में आज तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना
-
खंडवा में शनिवार की आसमानी बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत
MP Weather Update: एमपी में इस समय 6 सिस्टम एक्टिव हैं. जिस कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है.इसी वजह से प्रदेश में कहीं जोरदार बारिश तो कहीं धूप और उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए आने वाले दिनों में लिए आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसका असर लगभग 17 जिलों में होगा.
बीते 24 घण्टे में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घण्टे में प्रदेश (MP Weather) में कई जिलों में बारिश हुई, राजधानी में भी बादल छाए रहे. खंडवा में गरज चमक के साथ बारिश हुई. वहीं आसमानी बिजली गिरने से खंडवा में शनिवार को 2 लोगों की मौत जो गयी थी. यह बारिश का यह ट्रेंड मौसमी सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ के कारण बन है. जिससे अप्रैल के अंत में भी बारिश हो रही है.
आज कैसा रहेगा मौसम
चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के असर आज (28 अप्रैल) तक प्रदेश में बादल, बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है. IMD के अनुसार इस दौरान 17 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना है. आज इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, रीवा और शहडोल संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ये 6 Weather सिस्टम हैं एक्टिव
प्रदेश में इस हफ्ते 6 मौसमी सिस्टम एक्टिव रहेंगे. जिससे प्रदेश का मौसम हर दिन करवट लेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और उससे लगे अफगानिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. इस चक्रवात से एक द्रोणिका लाइन भी जुड़ी है जो अरब सागर तक फैली है.
राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात और मराठवाड़ा पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है. इस चक्रवात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी है. इसके अतिरिक्त अरब सागर में एक प्रति चक्रवात भी है. इन सभी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आ रही है और मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है.