MP Weather Update: अगले तीन-चार दिन गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, फिर बिगड़ेगा मौसम
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम परिवर्तन का दौर हर दिन चल रहा है। दिन में धूप और शाम को ठंडी हवाओं के बाद बारिश का सिलसिला चालू है। राजधानी समेत कई जिलों में एक बार फिर से मौसम विभाग ने जोरदार बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि बैमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। कई हिस्सों में बारिश से गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, तो कई स्थानों पर सब्जियों की फसल खराब हो गई है।
उधर मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि रविवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहा है। जिसके प्रभाव से अभी तीन-चार दिन तक मौसम साफ होने के आसार भी नहीं दिख रहे। दूसरी तरफ दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे हुए राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। जिससे की गरज-चमक के साथ फिर से बरसात होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
23 मार्च को बनेगा नया सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में परिवर्तन का कारण तीन बेदर सिस्टम के एक साथ सक्रिय होने की वजह से देखने को मिला था। इसी के साथ मौसम विभाग का अनुमान है कि ऐसा ही मौसम 21 मार्च तक बना रहेगा। इसके साथ ही 21 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसका प्रभाव 23 मार्च से दिखने लगेगा।