Advertisment

MP Weather Update: एमपी में मौसम का रुख बदला, कई जिलों में तेज आंधी-बारिश, अशोकनगर में हुई ओलावृष्टि, जानें मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं, आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Vikram Jain
MP Weather Update: एमपी में मौसम का रुख बदला, कई जिलों में तेज आंधी-बारिश, अशोकनगर में हुई ओलावृष्टि, जानें मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में गर्मी और उमस के बाद मौसम में बदलाव
  • प्रदेश में कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
  • साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो टर्फ से हो रही बारिश
Advertisment

MP Weather Update:मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है। रविवार 11 मई को भी कई जिलों में आंधी और बारिश हुई। अशोकनगर में ओलावृष्टि हुई है, खरगोन और मंदसौर चली तेज हवाओं के कारण कई घरों के टीन शेड उड़ गए। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, टर्फ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव के चलते बारिश हो रही है। कुछ दिनों से प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है। रविवार को 1 बजे के बाद कई जिलों में मौसम बदला तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। मंदसौर, शहडोल और अशोकनगर में जमकर पानी गिरा। अशोकनगर में आंधी के साथ एक घंटे तक हुई तेज बारिश हु, कई क्षेत्रों मेंओले भी गिरे। शनिवार को ग्वालियर, मंडला, डिंडौरी समेत कई जिलों में बारिश हुई थी।

कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

मंदसौर में तेज बारिश, अशोकनगर में ओलावृष्टि

रविवार को मंदसौर में दोपहर 1 बजे के बाद जोरदार बारिश हुई। इसके बाद धूप खिल गई। इधर, शहडोल में तेज आंधी तूफान चलने से कई घरों से छप्पर उड़ गए। यहां पानी गिरने के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली। अशोकनगर जिले में दोपहर के बाद मौसम बदला और आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। आंधी के कारण कई स्थानों पर टीन शेड उड़ गए और कुछ पेड़ उखड़ गए। यह सीजन की अब तक की सबसे तेज आंधी थी।

खरगोन में तेज बारिश, गर्मी से मिली राहत

खरगोन जिले में रविवार को तेज गर्मी के बाद 3 बजे के बाद के बाद मौसम में अचानक बदल हुआ। तेज हवाओं चलने के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। रुक-रुक कर 1 घंटे हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

ये

बारिश से तापमान में उतार-चढ़ाव

कुछ दिन की बारिश के बाद तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। प्रदेश में दिन का तापमान फिर 40 डिग्री के पार पहुंच गया। लोगों को गर्मी ने फिर परेशान किया हुआ है, खजुराहो और दमोह सबसे गर्म शहर रहे। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में पारा 39.1 डिग्री पर पहुंच गया। भोपाल में 37.2 डिग्री, इंदौर में 35.5 डिग्री, उज्जैन में 36.5 डिग्री और जबलपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में तापमान सबसे कम 30.2 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... Life Insurance: MP के कर्मचारियों के लिए SBI और UBI से बड़ा करार, 1 करोड़ के मुफ्त बीमा के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

14 मई तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इन दिनों कुछ मौसम सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। प्रदेश में 14 मई तक बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

MP में नरवाई जलाने पर कार्रवाई: दिग्विजय सिंह ने CM मोहन को लिखा पत्र, कहा-जुर्माना वसूली के बजाय किसानों को जागरूक करें

Advertisment

publive-image

MP Narwai Burning Fine: मध्य प्रदेश में इस साल नरवाई जलाने के मामलों में तेजी आई है। अब तक 33,000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इसको लेकर सरकार भी एक्शन में है, किसानों पर जुर्माना और एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है, सरकार की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर किसानों को दंडित करने की जगह जागरूक करने की अपील की है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Weather forecast mp weather MP Weather Report mp weather update bhopal weather today mp rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें