Advertisment

MP Weather Update: एमपी में कल से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार

MP में कल से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार, हालांकि मौसम विभाग ने कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार भी जताए हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: एमपी में दो सिस्टम एक्टिव, मानसून की एंट्री के पहले हल्की बारिश का अनुमान

MP Weather Update: मध्यप्रदेश का मौसम (Madhya Pradesh ka Mausam) बदलने लगा है। बीते दो दिनों से सुबह से अच्छी खासी ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह से चल रही सर्द हवाएं लोगों को अब बीमार भी करने लगी हैं। मौसम विभाग की मानें तो कल यानि 15नवंबर से अब कड़ाके की ठंड लोगों को सताने लगेगी। हालांकि मौसम विभाग ने कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार भी जताए हैं।

Advertisment

बाहर निकल आए गर्म कपड़े

दिवाली से आमतौर पर ठंड अपना असर दिखाने लगती है, लेकिन इस बार इसमें आई देरी ने मौसम विज्ञानिकों की भी चिंता बढ़ा दी है। आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार 15 नवंबर से आसमान से बादल छटते ही मौसम में कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगेगा। इसके बाद से रात के साथ-साथ दिन का तापमान भी गिरने लगेगा।

बीते 24 घंटों का मौसम का हाल

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा। रीवा और शहडोल संभाग ऐसे रहे जहां मौसम ​शुष्क रहा। तो वहीं अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है।

ये जिला रहा सबसे गर्म

आईएमडी (IMD) के अनुसार प्रदेश का खंडवा जिला सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं न्यूनतम तापमान राजगढ़ और ग्वालियर में 12.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment

कल से जोर पकड़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार एमपी में फिलहाल बादल छाए रहने के कारण ठंड जोर पकड़ नहीं पा रही है, लेकिन कल से जैसे ही बादल छटेंगी। वैसे ही ठंड जोर पकड़ लेगी।

Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा आज, घरों में बनेंगे गोवर्धन भगवान, लगेगा छप्पन भोग, होगा अन्नकूट

RBI Rules for Fake Loan Apps: RBI का नया नियम, फर्जी लोन ऐप्स अब नहीं बचेंगे

Advertisment

MP Election 2023: इंदौर में आज रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, शाह यहां भरेंगे हुंकार

MP Weather Update, today mp weather, 14 nov mp weather, mp winter, cold in MP from tomorrow 15 Nov, madhya pradesh ka mausam

Bansal News mp weather update today mp weather Madhya Pradesh ka mausam mp winter 14 nov mp weather cold in MP from tomorrow 15 Nov
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें