भोपाल। MP Weather Update: एमपी में मौसम बदलने लगा है। सोमवार की शाम को ठंडी हवाओं ने मौसम को एक बार फिर खुशनुमा बना दिया। आज यानि मंगलवार को भी सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार (IMD) आने वाले 24 घंटों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा विशेष संभावनाओं के जिलों में मौसम शुष्क रहा।
बारिश के प्रमुख आंकड़े
24 घंटे के दौरान छिंदवाड़ा में दो, नरवर में तीन, शाजापुर में 0.5, करहल में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कहां कितना रहा तापमान
अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तथा रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक और शेष संभागों में सामान्य तापमान दर्ज किया गया।
इतना रहा न्यूनतम तापमान
न्यूनतम तापमान की बात करें तो सभी संभागों के जिलों में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला। भोपाल, शहडोल, संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया। तो वहीं उज्जैन, रीवा, जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा से सामान में तापमान रहा।
सबसे कम तापमान
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान खजुराहो में 37 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया। तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो नौगांव, बैतूल, मलाजखंड सहित पांच जिलों में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया।
यहां के लिए आईएमडी का यलो अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, शाजापुर, आगर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं कहीं गरज—चमक के साथ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इतनी गति से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान आकाश की स्थिति मेघमय रहेगी। यहां पर 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चल सकती हैं। तो वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है।
mp weather update, today mp weather[ 17 oct mp weather, mp news, mp weather forcast, bansal news