MP Weather Update मध्यप्रदेश में सोमवार से छाएंगे बादल, कहीं कहीं बारिश की संभावना

MP Weather Update मध्यप्रदेश में सोमवार से छाएंगे बादल, कहीं कहीं बारिश की संभावना

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार से मौसम में बदलाव होगा। पाकिस्तान से हवाओं के साथ नमी आने से बादल छाने लगेंगे। इससे रात का तापमान नीचे आएगा। प्रदेश में कहीं कहीं सोमवार से हल्की बारिश की भी संभावना है। यह लगातार तीन दिन तक हो सकती है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के नीचे आ गया है। जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा पचमढ़ी में रात का पारा 8 डिग्री चढ़कर 12 पर पहुंच गया। पचमढ़ी में अभी तक पारा 4 डिग्री से नीचे चल रहा था। होशंगाबाद और इंदौर में पारा 12 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चले गए हैं। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चले गए हैं।

27 से 29 दिसंबर हल्की से मध्यम वर्षा  की संभावना 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 27 से 29 दिसंबर, 2021 के दौरान मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं से कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है। उत्तरी पाकिस्तान एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।  फलस्वरूप 27 से 29 दिसंबर, 2021 के दौरान मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं से कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है।

अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे

फिलहाल की स्थिति देखी जाए तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे ही बना हुआ है। पचमढ़ी में 3.6, मंडला में 4.7, नौगांव में 4.8, रीवा में 4.6, उमरिया में 4.7 डिग्री तापमान रहा। प्रदेश में रविवार के बाद तीन दिन तक हल्की बारिश होगी। इस सिस्टम का असर पूरे प्रदेश में रहेगा। इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में देखने को मिलेगा। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password