भोपाल। एमपी में एक बार फिर सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर लू का अलर्ट जारी किया है। जिसमें छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में रेड अलर्ट, चंबल, ग्वालियर, रीवा संभाग में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। आपको बता दें बीते 24 घंटों में भोपाल में तापमान 43.9 डिग्री, जबलपुर में 43.9 डिग्री तापमान जारी किया गया। इसके पहले भी शुक्रवार को दर्ज किए गए तापमान में दुनिया के सबसे 10 अधिक गर्म शहरों में से प्रदेश का राजगढ़ शामिल था। जहां तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया था। बीते 24 घंटों में भी प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म नौगांव शहर रहा। जहां तापामन 47 डिग्री दर्ज किया गया।
खजुराहो में बूंदाबांदी की संभावना —
आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार राज्य के खजुराहों में सोमवार यानि 16 मई आज से हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
भोपाल में 43.9℃
इंदौर में 41.℃
जबलपुर में 43.9℃
ग्वालियर में 46.6℃ रहा तापमान