Advertisment

MP Weather Update: 26 नवंबर से बदलेगा प्रदेश का मौसम, ​इन 18 जिलों में गिरेगा पहला मावठा

MP Weather Update: 26 नवंबर से बदलेगा प्रदेश का मौसम, ​इन 18 जिलों में गिरेगा पहला मावठा, जानें IMD का पूर्वानुमान

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: दो दिन बाद फिर स्ट्रॉंग होगा सिस्टम, मध्यप्रदेश फिर होगा तरबतर

MP Weather Update: एमपी में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। सुबह शाम की बढ़ती ठंड लोगों को बीमार करने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने 26 नवंबर से प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। 18 जिलों में पहला मावठा गिरने के भी आसार हैं। आइए जानते हैं प्रदेश का मौसम अगले दिनों में कैसा रहने वाला है।

Advertisment

अगले 24 घंटों में इन हिस्सों में होगी बारिश

आईएमडी (IMD) भोपाल द्वारा जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार एमपी के दिन के तापामन में गिरावट देखने को मिलेगी। तो वहीं प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में हल्की बूंदाबांदी के साथ मावठा गिरने की संभावना जताई है। यहां पर 25 नवंबर यानि शनिवार से बारिश का दौर दो दिन के लिए जारी रह सकता है। तो वहीं तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।

26 नवंबर को यहां बारिश का अनुमान

मौसम विभाग द्वारा जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार इंदौर और उज्जैन सहित 18 जिलों में पहला मावठा गिर सकता है। जिसमें झाबुआ, इंदौर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी और धार शामिल है। यहां के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट के साथ चेतावनी जारी की है। तो वहीं इसके चलते अगले पांच दिनों तक ठंड अपना असर दिखा सकती है।

mp-weather-update

कहां कब हो सकती है बारिश

आईएमडी भोपाल द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार शनिवार को इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन और बुरहानपुर में बादलों का डेरा रह सकता है। इतना ही नहीं यहां पर बिजली और बारिश के भी आसार अगले दो दिन तक रह सकते हैं।

Advertisment

वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव

मौसम विज्ञानियों की मानें तो ईरान अफगानिस्तान के आसपास वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से थोड़े समय के लिए चक्रवाती घेरा बना है। इतना ही नहीं अन्य सिस्टम भी एक्टिव हो रहा है। जो मध्यप्रदेश में अपना असर दिखाएगा। यही कारण है कि यहां पर बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का दौर चलेगा।

क्या होता है मावठा

बारिश के बाद ठंड की शुरूआत में मौसम बदलने के बाद कुछ हल्की बूंदाबदीं होती है। जिसे मावट या मावठा बोला जाता है। हालांकि मावठ एक राजस्थानी शब्द है। जिसका अर्थ "माघ वृष्टि" होता है। मावठा की बारिश गेहूं आदि फसलों के लिए बेहद लाभकारी मानी जाती है। ये मुख्य रूप से यह दक्षिण पश्चिमी भाग से आती है।

MP Weather Update, today mp weather, mp weather forcast, November 25-26 nov mp weather,bansal news

Advertisment

Bansal News mp weather update today mp weather mp weather forcast November 25-26 nov mp weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें