Advertisment

MP Weather Update: मावठा ने गिराया पारा, ठंड के चलते बदला स्कूलों का समय, आज भी इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का Orange Alert

MP Weather Update: मावठा ने गिराया पारा, ठंड के चलते बदला स्कूलों का समय, आज भी इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का Orange Alert

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: मावठा ने गिराया पारा, ठंड के चलते बदला स्कूलों का समय, आज भी इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का Orange Alert

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड की पहली बारिश यानि मावठा ने न्यूनतम पारा गिरा दिया है। रात के साथ—साथ दिन का तापमान में भी गिरावट आई है। जिसके चलते एमपी में अधिकतर स्कूलों के खुलने का समय बदल दिया गया है। कलेक्टर द्वारा इसके लिए जिलों के सभी सरकारी, निजी और सीबीएसई सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। आज यानि 29 नवंबर के ​लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisment

पचमढ़ी में सबसे कम तापमान

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम पारा गिरा है। प्रमुख जिलों में से पचमढ़ी सबसे ठंडी रही। यहां का न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे 9.8 पर आ गिरा है।

स्कूलों का बदला समय

MP में मावठा गिरने के साथ जिलों में ठंड बढ़ी है। छिंदवाड़ा लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा शहर रहा। यहां पर मंगलवार को तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया। ठंड के चलते इंदौर, भोपाल और जबलपुर सहित 5 जिलों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सुबह सुबह 9 बजे से पहले स्कूल नहीं लगाए जाएंगे। इसमें नर्सरी से 5वीं तक की क्लासेस शामिल हैं। ये आदेश सभी सरकारी और CBSE स्कूलों को लिए जारी किया गया है। उज्जैन में नर्सरी से 8वीं क्लास तक टाइम में बदलाव किया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।

mp-sagar-school-time -changed

आज कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह और खंडवा जिलों में 15 से 20 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान जताया है। तो वहीं राजधानी भोपाल संभाग के जिलों में और राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना और सागर जिलों में कहीं-कहीं 5 मिली मीटर तक बारिश होने का अनुमान है।

Advertisment

आज यहां तेज बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी के साथ आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं 40 मिलीमीटर तक बारिश का अनुमान है। तो वहीं कई जगह गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की भी आशंका है।

mp-weather-update-29-nov

कहां कितनी बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान बैतूल में 40.6, सिवनी में 34.6, छिंदवाड़ा में 34.2, पचमढ़ी 23.02, नर्मदा पुरम 17, नरसिंहपुर 9, खरगोन 8.4, भोपाल 7.4, जबलपुर 7.02, मंडला 7.02, खंडवा पांच, उमरिया 3.8, ग्वालियर 3.3, उज्जैन 3, दमोह तीन, रायसेन 2.6, इंदौर 1.6, सागर 1.6, धार 1.2, नौगांव में 1 और मलाजखंड में 0.2 मिमी बारिश हुई।

प्रदेश के प्रमुख जिलों के न्यूनतम तापमान

बैतूल: 13.8
भोपाल: 15.8
दतिया: 12.9 डिग्री
धार: 14.5
गुना: 14.5
ग्वालियर: 14.0 डिग्री
नर्मदापुरम: 17.1
इंदौर: 16.5
खंडवा: 13.0 डिग्री
पचमढ़ी: 9.8
रायसेन: 16.6
राजगढ़: 14.6 डिग्री
रतलाम: 15.0
उज्जैन: 17 डिग्री

Advertisment

प्रदेश के प्रमुख जिलों के अधिकतम तापमान

सिवनी: 18.4
बैतूल: 21 डिग्री
भोपाल: 25.7 डिग्री
धार: 22 डिग्री
गुना: 25 डिग्री
ग्वालियर: 24.9 डिग्री
नर्मदापुरम: 24.9 डिग्री
इंदौर: 24 डिग्री
खंडवा: 24.1 डिग्री
खरगोन: 28 डिग्री
पचमढ़ी: 25 डिग्री
रतलाम: 24.2 डिग्री
शिवपुरी: 28 डिग्री
उज्जैन:24.8 डिग्री
दमोह:21 डिग्री
जबलपुर: 20 डिग्री
खजुराहो: 24.4 डिग्री
मंडला:19.6 डिग्री
नरसिंहपुर: 24 डिग्री
नौगांव: 25 डिग्री
रीवा: 25.8 डिग्री दर्ज
सतना: 25.2 डिग्री
सिवनी: 18.4 डिग्री
सीधी: 24.2 डिग्री
उमरिया: 22.1 डिग्री
मलाजखंड: 18.5
शाजापुर: 24.6 डिग्री

Search Terms: mp weather update, mp weather rain alert, mp weather forcast, mp mavtha , mp school time changed, bansal news

Bansal News mp weather update mp weather forcast mp-weather-rain-alert mp mavtha mp school time changed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें