/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Weather-Update-7.webp)
हाइलाइट्स
उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर
कई मंदिर डूबे-बहने लगी का
इस वजह से आई शिप्रा में बाढ़
MP Weather Update: उज्जैन की शिप्रा नदी में आई अचानक बाढ़ ने शहरवासियों को चौंका कर रख दिया। ना तो तेज बादल बरसे और ना ही बिजली कड़की फिर भी शिप्रा नदी उफान पर आ गई।
आपको बता दें कि बाढ़ आने पर पूजा करवा रहे पंडितों को यहां-वहां भागना पड़ा। घाट पर बने कई मंदिर डूब गए। इतना ही नहीं पार्किंग में खड़ी कारें भी बहने लगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812745695352258700
यहां-वहां भागने की आई नौबत
जानकारी के मुताबिक शिप्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा। इसके बाद घाट पर (Ujjain News) मौजूद होमगार्ड के जवान और पंडितों को यहां-वहां भागने की नौबत आ गई। वहीं छोटी पुलिया भी डूब गईं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-2-2-859x483.webp)
होमगार्ड और SDRF की टीम ने संभाला मोर्चा
अचानक बाढ़ आने पर होमगार्ड ही नहीं समझ पाए कि आखिर शिप्रा नदी में बाढ़ (MP Weather Update) कैसे आ गई। यही वजह रही कि वे घाट पर रहने वाले लोगों को सायरन बजाकर सचेत नहीं कर पाए।
कुल मिलाकर अचानक आई बाढ़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद होमगार्ड और SDRF की टीम ने तत्काल मोर्चा संभाला और लोगों को घाट पर जाने से रोका वरना कोई दुर्घटना हो सकती थी।
गाड़ियों में रस्सी बांधकर बहने से रोका
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Weather-Update-1-2-859x483.webp)
मिली जानकारी के मुताबिक, शिप्रा नदी में आई अचानक बाढ़ में घाट (Ujjain News) पर रहने वाले कुछ लोगों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कारों को बहने से रोका। नहीं तो 4 कारें बह जातीं। पानी में बह रही कारों में रस्सी बांधी और उन्हें खींचकर बाहर निकाला।
इसलिए आई शिप्रा में बाढ़
उज्जैन के रामघाट पर होमगार्ड चौकी प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे नगर निगम की तरफ से (MP Weather Update) वॉट्सएप पर सूचना मिली थी कि तुमनी गांव में शिप्रा नदी पर बने स्टॉप डैम के 2 गेट ढाई मीटर तक खोले गए हैं। इससे नदी का जलस्तर बढ़ सकता है।
लोगों को अलर्ट करने के लिए कहा गया था। उसी समय अनाउंस कर सचेत भी कर दिया गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद अचानक बाढ़ आ जाने के बाद स्थिति बदल गई।
ये खबर भी पढ़ें: Indore News: भोपाल CBI ने इंदौर में की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की धोखाधड़ी का किया पर्दाफास, आरोपियों पर केस दर्ज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें