/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-02-at-12.46.27.jpeg)
MP Weather Update: प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से कड़ाके की ठंड के बाद अब सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो मंडला में 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे बाद भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने की उम्मीदा है, इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय में बने पश्चिमी विभोक्ष के कारण अफगानिस्तान के आसपास एक चक्रवात सक्रिय है, जबकि एक ट्रफ उत्तर में सक्रिय है। इस वजह से हवा का रुख दक्षिणी-पूर्वी होने लगा है। हवा की दिशा बदलने से राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापामान में बढ़ोतरी होने लगी है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सिस्टम के असर से चार फरवरी से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बादल छाने लगेंगे। साथ ही चार-पांच फरवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की भी संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें