Advertisment

MP Weather Update: "सागर" में आफत की बारिश, स्कूलों में छुट्टी घोषित, 24 घंटों का अतिभारी बारिश का अलर्ट

MP के सागर में अति भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते आज 15 जुलाई को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में छु​ट्टी घोषित कर दी गई है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update:

 भोपाल । MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। एमपी के सागर में सबसे अधिक बारिश हो रही है। जहां अति भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते आज 15 जुलाई को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में छु​ट्टी घोषित कर दी गई है। आपको बता दें प्रदेश के 29 जिलों भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

publive-image

आज इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

बैतूल, उज्जैन, देवास और छिंदवाड़ा में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। बाकी जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल सहित सिहोर, उज्जैन, बैतूल जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। साथ ही जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, देवास, शाजापुर, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

publive-image

जगह-जगह भरा पानी

यहां हुई अति भारी बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है। सरकारी बस स्टैंड पर बसों पानी में डूबी नजर आ रही हैं। आवागमन बहुत हद तक बाधित हो गया है। यही कारण है कि यहां कलेक्टर द्वारा सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है।

सागर बस स्टेंड पानी में डूबी बसें

एमपी के सागर बस स्टैंड पर भारी बारिश से पानी लबालब भरा है। जिसके चलते आधी बसें पानी में डूब गई हैं। जिसके चलते बसों से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां आधी रात से अब तक 6 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।

Advertisment

publive-image

खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा का जलस्तर

एमपी के बड़वानी की बात करें तो यहां नर्मदा नहीं का जलस्तर खतरे के निशान से डेढ़ मीटर शनिवार सुबह बड़वानी के राजघाट में नर्मदा का जलस्तर 125 मीटर ऊपर तक पहुंच गया है। तो इससे सटे गांव में भी पानी का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है।

mp weather Heavy Rain Alert, update, 15 july mp weather, today mp weather, MP Weather Update, Increased tension of farmers, sagar school holiday due to heavy rain, Today 15 july weather forcast, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर

update mp weather update today mp weather एमपी वेदर MP Weather Heavy Rain Alert भोपाल मौसम केंद्र Increased tension of farmers 15 july mp weather sagar school holiday due to heavy rain Today 15 july weather forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें