Advertisment

MP Weather Update: लो प्रेशर एक्टिविटी सिस्टम दिखाएगा असर, 25 जिलों में भारी बारिश का Red, Orange, Yellow Alert जारी

MP के 25 जिलों में IMD ने 24 घंटों के लिए Red, orange, yellow alert जारी किया है। जबलपुर-बालाघाट में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: लो प्रेशर एक्टिविटी सिस्टम दिखाएगा असर, 25 जिलों में भारी बारिश का Red, Orange, Yellow Alert जारी

भोपाल। MP Weather Red-Orange-Yellow Alert: मध्यप्रदेश के 25 जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है। बीते दिनों से हुई अति भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है।  मौसम विभाग की मानें तो लो प्रेशर एक्टिविटी सिस्टम के चलते पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने एमपी के 4 जिलों में ऑरेंज और 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर किया है।

Advertisment

जबलपुर, बालाघाट में स्कूलों की छुट्टी घोषित

बीते दिनों से हो रही अति भारी बारिश से जबलपुर, शहडोल, डिंडोरी सबसे अधिक प्रभावित है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हालात ज्यादा खराब हैं।  नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर शनिवार सुबह जलस्तर 956 फीट के पार पहुंच गया। नदी यहां खतरे के निशान से 11 फीट नीचे बह रही है। शहडोल में तो शुक्रवार को ही दो दिन का अवकाश स्कूलों में घोषित कर दिया गया था। तो वहीं अब जबलपुर और बालाघाट में प्री-प्रायमरी से कक्षा 12 वीं तक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

48 घंटे तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर

एमपी में भारी बारिश की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को ग्वालियर-चंबल के जिले में विशेष रूप से शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक सिस्टम उत्तर से दक्षिण से पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर चला जाएगा। इसके बाद से मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम हो सकती हैं हालांकि अगले दो दिनों तक ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन जिलों में होगी अति भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग में एमपी के पन्ना, दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, विदिशा, रायसेन, जिले में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यहां पर 115.6 से 204 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

Advertisment

इन दिनों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

सीहोर, नर्मदापुरम, अशोक नगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ कहीं अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

इन जिलों में माध्यम से भारी वर्षा का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, शिवपुरी कलां, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, गुना में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। इन जिलों में गरज चमक की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में गरज-चमक का यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार रीवा, ग्वालियर चंबल संभागों में गलत चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

Advertisment

बड़े तालाब का बढ़ा जल स्तर

पिछले सप्ताह भारी उमस झेलने के बाद एक बार फिर मौसम सुहाना हो चला है। बड़े तालाब में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा है। लोग मौसम का मजा लेने इन जगहों पर पहुंच रहे हैं। बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोलना पड़े हैं। तालाब की भराव क्षमता 1666.86 फीट है। तालाब 2.71 फीट खाली है।

इतनी गति से चलेगी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार ( MP Weather Forcast) गुरूवार के पूर्वानुमान के अनुसार हवा की औसत गति 20 किमी प्रति घंटे की रह सकती है। तो वहीं सुबह का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आकाश की स्थिति मेघमय रहेगी।

मौसम विभाग की चेतावनी जारी

बारिश के दौरान घर के अंदर से पेड़ के नीचे सेट के फर्श पर न रहें।

सावधानियों और कीका सहारा किउपकरणों के कान के दौरान जत

बात उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती है।

बिजली गिरने के दौरान घर के अंदर रहें और स्विच बंद करें।

पुराने मकानों से दूर रहे मौसम चेतावनी सरकारी निर्देशों का पालन करें।

Increased tension of farmers, Monsoon, Today weather forcast, mp heavy rain red alert, bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 5 august, red, orange, yellow heavy rain alert, School holiday dut to heavy rain, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर,Red, Orange, Yellow Alert जारी

Advertisment

एमपी वेदर भोपाल मौसम केंद्र Today weather forcast MP Weather Red-Orange-Yellow Alert 5 august School holiday dut to heavy rain Yellow Alert जारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें