भोपाल। MP Weather Update एमपी में ठंड का सितम लगातार जारी है। रिकार्ड तोड़ ठंड ने लोगों की हालत खराब कर रखी है। सड़कों पर छाया घना कोहरा आवागमन में रुकावट डाल रहा है। एमपी में सबसे कम तापमान नौगांव में दर्ज किया गया है। जहां पारा 1 डिग्री पर पहुंच गया है। इसके असर से वहां के पहाड़ों पर बर्फबारी तो होगी, लेकिन हवाओं का रुख बदलने की वजह से मध्य प्रदेश में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने पर एक बार फिर सर्दी बढ़ने लगेगी।
दतिया गुना में तापमान गिरा —
नौगांव में पारा 1 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। तो वहीं दतिया 2.4 और गुना में 3 डिग्री पारा दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में मावठा पड़ने की आशंका भी जताई गई है। ग्वालियर चंबल संभाग में सर्दी का सितम जारी है। 11 जनवरी ग्वालियर के स्कूलों में कलेक्टर विक्रम कौशलेंद्र ने आदेश जारी कर अवकाश घोषित कर दिया है। तो वहीं घने कोहरे से ट्रेने भी प्रभावित चल रही है।
ग्वालियर चंबल के संभागों में पाला पड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके साथ ही टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में पाला पड़ने को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा छतरपुर,दतिया और ग्वालियर चम्बल अंचल में शीतलहर के आसार दिखाई दे सकते हैं। आपको बता दें आज से मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है।