MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। ये अगले दो दिन तक चलेगा। आज प्रदेश के 8 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं कुछ संभागों में बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ के कारण पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होगी। अगले 24 घंटों में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, चंबल समेत 8 संभागों में तेज बारिश (MP Weather Update) का अलर्ट है। वहीं मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है।
अगले 2 दिन तक चलेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक, डीप डिप्रेशन के कारण बारिश की संभावना बनी हुई है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से अगले 2 दिन बारिश का दौर बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों में यहां इतना गिरा पानी
जबलपुर में 4 इंच
सागर में पौने दो इंच
टीकमगढ़ में सवा इंच
दमोह-रीवा में सवा इंच
मलाजखंड में पौन इंच
सीधी में 1 इंच
मंडला में पौन इंच
नरसिंहपुर में आधा इंच
सिवनी में पौन इंच
नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश में अब तक इतनी बारिश
पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो अब तक प्रदेश में 40.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से 8% ज्यादा है। भोपाल और ग्वालियर समेत 35 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में 100 से 195% पानी गिर चुका है। इन जिलों में सबसे ऊपर श्योपुर है। यहां सामान्य से दोगुनी 195% बारिश हुई है।
MP में अगले 2 दिन बारिश का दौर: आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, यहां होगी बूंदा-बांदी, जानें मौसम के हाल#MPNews #Weather #WeatherUpdate #Monsoon #HeavyRain https://t.co/YieDSea9DK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 17, 2024
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट- अशोकनगर, दतिया, भिंड, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, कटनी, पन्ना, दमोह, रीवा, सतना, उमरिया, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, निवाड़ी और मैहर में ऑरेंज अलर्ट है।
तेज बारिश का येलो अलर्ट- भोपाल, सीहोर, राजगढ़, देवास, शाजापुर, नर्मदापुरम, बैतूल, मुरैना, श्योपुर, गुना, ग्वालियर, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी में भी भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट है।
गरज-चमक और हल्की बारिश- उज्जैन, हरदा, मंडला, रतलाम, खंडवा, डिंडौरी समेत बाकी के जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
18 सितंबर को इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 सितंबर को भिंड, मुरैना और श्योपुर में ‘ऑरेंज’ अलर्ट है। विदिशा, अलीराजपुर, नीमच, राजगढ़, बड़वानी, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मऊगंज, सतना, दतिया, रीवा, पन्ना और निवाड़ी में भी तेज बारिश हो सकती है।
वहीं भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इंदौर समेत बाकी के जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
19-20 सितंबर को इन जिलों में अलर्ट
यहां खिलेगी तेज धूप- विदिशा, दतिया, गुना, पन्ना, निवाड़ी, राजगढ़, छतरपुर, सिवनी, सतना, टीकमगढ़, मैहर, रीवा, मंडला, बालाघाट में धूप निकलेगी।
यहां हल्की बारिश और गरज-चमक- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: MP के मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव: राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्तों को भी दिलाई शपथ, CM मोहन यादव रहे मौजूद