MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक हटता हुआ नजर आ रहा है। इस वक्त प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिल रही है। यहीं वजह है कि कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर प्रदेश के 5 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के सतना, छिंदवाड़ा, सीधी, बड़वानी और धार जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश (MP Weather Update Today) के आसार हैं।
19 अगस्त को कई जिले ऐसे हैं, जहां ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है। इनमें टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, रीवा, कटनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, सिवनी, दमोह से लेकर कई जिलों (तस्वीर में नीले रंग में) के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है।
गरज-चमक के साथ बारिश
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, अगरमालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास छोड़कर बाकी के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
रविवार को यहां हुई थी बारिश
बीते दिन रविवार की बात करें तो छिंदवाड़ा, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। सीधी में 3 इंच, उमरिया में 2.5 इंच और बालाघाट के मलाजखंड में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में जमकर गिरा पानी
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ो की मानें तो अब तक प्रदेश के मंडला, श्योपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, डिंडौरी, रायसेन, छिंदवाड़ा, सागर, गुना और बालाघाट में सबसे ज्यादा पानी दर्ज किया गया है।
इस तारीख से जमकर गिरेगा पानी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में फिर से सिस्टम एक्टिव हो रहा है। ये सिस्टम जैसे ही पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा, तो प्रदेश के रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल और जबलपुर संभाग में जमकर बारिश कराएगा।
वहीं 20 अगस्त से पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश (MP Weather Update Today) होने की चेतावनी जारी की है।
कैसा रहेगा कल का मौसम?
प्रदेशभर में 19 अगस्त के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 20 अगस्त को नीमच और मंदसौर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती हैं। वहीं, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट, सागर, रतलाम, उज्जैन, धार, झाबुआ, बड़वानी, देवास, बुरहानपुर समेत कई जिलों में ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं, कल यानी 20 अगस्त को पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल से इन शहरों के लिए भी शुरू होगी वंदेभारत: लंबी वेटिंग से मिलेगी निजात