/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/weather-19.jpg)
भोपाल। एमपी में मौसम की आंख MP Weather Update मिचौली जारी है। मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। बीते 24 घंटों में MP के 8 जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। दिनभर आसमान में बादलों का डेरा छाया रहा। सुबह नर्मदापुरम, बै​तूल, मंडला, डिंडोरी में बारिश दर्ज की गई तो वहीं दोपहर करीब 3:30 पर जबलपुर में बारिश शुरू हुई। इसके अलावा इटारसी, छिंदवाड़ा में ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक यहीं मौसम बना रहेगा। बादल छटते ही एक बार फिर ठंड बढ़ेगी। सबसे कम तापामन नौगांव में 9.6 और सबसे ज्यादा इंदौर में 17.4​ दर्ज किया गया।
इन शहरों में हुई बूंदाबांदी —
शनिवार को जबलपुर, सागर, बैतूल, मंडला, डिंडौरी में बूंदाबांदी दर्ज की गई। अनूपपुर और अमरकंटक में बूंदाबांदी दर्ज की गई। जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना दर्ज की गई। नर्मदापुरम, पचमढ़ी, बालाघाट, जबलपुर में बारिश के आसार हैं। 2 दिन में कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इसलिए बदला मौसम का मिजाज —
आपको बता मौसम में ये बदलाव अरब सागर से नमी आने के कारण हो रहा है। जिसके चलते बारिश की स्थिति बनी हुई है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच ट्रफ लाइन बनी हुई है। अगर बारिश होती है तो कई जिलों में तापमान गिरने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें