Advertisment

भोपाल-ग्वालियर में बूंदाबांदी, बालाघाट में हल्की बारिश: MP के कई शहरों में छाए बादल, 26 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गुरुवार को भी मौसम का मिजाज कई बार बदला। बालाघाट में सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर में तेज बारिश हुई। वहीं सीहोर में शाम को बौछारें पड़ीं। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। 25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी।

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Update

हाइलाइट्स

  • एमपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा
  • बालाघाट में दोपहर में तेज बारिश
  • 26 जिलों में आंधी- बारिश का अलर्ट
Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गुरुवार को भी मौसम का मिजाज कई बार बदला। बालाघाट में सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर में तेज बारिश हुई। वहीं सीहोर में शाम को बौछारों ने गर्मी से राहत महसूस कराई। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। भोपाल में दोपहर बाद घने बादल छाए और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने 26 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तीन तस्वीरों से समझें राजधानी का मौसम

[caption id="attachment_788863" align="alignnone" width="986"]publive-image भोपाल में दिनभर छाए रहे बादल, कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई।[/caption]

[caption id="attachment_788866" align="alignnone" width="996"]publive-image गुरुवार को दोपहर में भोपाल में छाए बादल।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_788867" align="alignnone" width="1013"]publive-image भोपाल में गरुवार को छाए बादल: सभी फोटो-मोहम्मद औसाफ[/caption]

इस वजह से बदल रहा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में ओले गिर सकते हैं। ग्वालियर-जबलपुर समेत आधे एमपी में आंधी और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, सतना, रीवा, मैहर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन,अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नर्मदापुरम, सीहोर में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Mukhyamantri Scooty Yojana: MP फ्री स्कूटी योजना, 12वीं पास लड़कियों को मिलेगी फ्री स्कूटी, अभी करें आवेदन

जानें कहां बारिश और ओले गिरे

इससे पहले बुधवार शाम मंदसौर के गरोठ और शामगढ़ में बूंदाबांदी के साथ ओले गिरे। सागर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। जैसीनगर क्षेत्र के कंदेला में इनका आकार बेर के बराबर था। गौरझामर इलाके में भी मामूली बारिश हुई। सागर शहर में रात 3 से सुबह 5 बजे के बीच हल्की बारिश हुई। गुरुवार सुबह से शाम तक धूप-छांव का दौर जारी है।

वहीं, डिडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, उमरिया समेत कई शहरों में बारिश हुई। भोपाल में शाम तक बादल छाए रहे। बदले मौसम की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट आई।

Advertisment

भोपाल में प्रॉपर्टी-वॉटर टैक्स बढ़ा: 2 लाख 75 हजार नल कनेक्शन उपभोक्ता और 5.32 लाख प्रॉपर्टी टैक्स पेयर्स पर बढ़ेगा बोझ

Bhoapl Nagar Nigam budget 2025-26

Bhoapl Nagar Nigam budget 2025-26: भोपाल नगर सरकार का सालाना बजट गुरुवार को महापौर मालती राय ने पेश किया गया। संभावना के मुताबिक बजट में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत, पानी और ठोस-अपशिष्ट पर 15 प्रतिशत टैक्स की वृद्धि की गई है। इससे राजधानी के पौने 3 लाख नल कनेक्शन और 5.62 लाख प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
महापौर मालती राय नगर निगम का बजट पेश करने के लिए एमआईसी मेंबर और पार्षदों के साथ परिषद में पहुंचीं। महापौर सफेद-नीले रंग के झोले में बजट की कॉपी लेकर पहुंचीं। इस दौरान मेयर के साथ निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal mp weather update bhopal weather gwalior weather indore weather jabalpur weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें