MP Weather Update: मध्य प्रदेश में शुक्रवार-शनिवार को हुई रिकार्डतोड़ बारिश से प्रदेश के बड़े हिस्से में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शुक्रवार शाम से शुरू हुआ वर्षा का सिलसिला शनिवार को दिनभर जारी रहा। जमकर बरसे बादलों ने इंदौर शहर के हालात बिगाड़ दिए।
इंदौर में पिछले 31 घंटे में 362 मिमी से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। झमाझम वर्षा से शहर की 100 से ज्यादा निचली बस्तियां पानी में डूब गईं। नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला निचली बस्तियों में जल निकासी के इंतजाम में लगा रहा।
मानूसन सीजन का कोटा भी पूरा
इंदौर में शुक्रवार शाम से शुरू हुआ वर्षा का सिलसिला शनिवार देर रात तक जारी रहा। जमकर बरसे बादलों ने इंदौर के हालात बिगाड़ दिए। रविवार सुबह शहर में बादल छाए और हल्की वर्षा होती रही। रविवार सुबह 8 बजे तक पिछले 40 घंटों में शहर के रीगल क्षेत्र में जहां 394 मिलीमीटर ( क़रीब 15.5 इंच ) बारिश दर्ज हुई।
वहीं एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर रविवार सुबह 8.30 बजे तक विगत 39 घंटे में 301 मिमीमीटर (12 इंच) दर्ज हुई। पिछले दो दिन में हुई बारिश में इंदौर का चार माह के मानूसन सीजन के औसत वर्षा (929.4 मिलीमीटर) का कोटा भी पूरा किया।
जलभराव की स्थिति बनी
इंदौर में रविवार सुबह 8.30 बजे तक इस मानसून सीजन में 1130.5 मिलीमीटर (क़रीब 44.5 इंच) वर्षा हो चुकी है, जो कि औसत वर्षा से 198 मिमी अधिक है। पिछले दो दिनों में शहर में हो रही वर्षा के कारण शहर की अधिकांश गलियों व निचली बस्ती व चौराहों पर जलभराव की स्थिति बनी रही।
झमाझम वर्षा से शहर की 100 से ज्यादा निचली बस्तियां पानी में डूब गईं। जिला प्रशासन व एसडीईआरएफ की टीमें रेस्क्यू आपरेशन में जुटी रही। निचली बस्ती के लाेगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचा गया।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
Weather Update Today: दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन
MP Weather Update, Indore News, Barish Alert, Rain Alert, Indore Weather Update, Indore Weather News, एमपी मौसम अपडेट, इंदौर समाचार, बारिश चेतावनी, बारिश चेतावनी, इंदौर मौसम अपडेट, इंदौर मौसम समाचार