Advertisment

MP Weather Update : बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, अगले दो दिन कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज

MP Weather Update : बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, अगले दो दिन कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज mp-weather-update-rain-and-hailstorm-increased-the-difficulties-of-the-farmers-how-will-the-weather-conditions-be-for-the-next-two-days-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Rain Alert : रतलाम में कई जगह ओले गिरे, आज इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली का अलर्ट, आईएमडी की चेतावनी

भोपाल। MP Weather Update  एमपी में बदलता मौसम, बैमौसम बारिश अभी भले mp weather today आम जनता को सुहावना अहसास दिला रही हो। लेकिन इससे अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी हैं। रविवार को देर रात मंदसौर में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है। देररात हुई ओलावृष्टि से फसलें चौपट होने की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं अब इसे लेकर आज जनता पर भी इसका असर पड़ सकता हैं। क्योंकि हो सकता है फसल के हानि पहुंचने के कारण आम जनता को महंगाई का सामना करना है।

Advertisment

अभी जारी रहेगा बारिश का दौर —
मौसम विभाग की मानें तो MP में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है। एमपी के ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। आपको बता दें अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छत्तरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई गई है।

अगले दो दिन में गिरेगा तापमान —
आपको बता दें आने वाले दो दिनों यानि 31 जनवरी और 1 फरवरी को तापमान में एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। आज यानि सोमवार के मौसम की बात करें तो एमपी के 7 जिलों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। तो वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश के रीवा और खजुराहो में तापमान 7 डिग्री के पास पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान ग्वालियर में बढ़ा है तो शहडोल में कम हुआ है।

publive-image

mp weather today mp weather update Today Hindi News mp weather forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें