/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-10.webp)
MP Weather Update
हाइलाइट्स
- एमपी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मानसून एक्टिव
- प्रदेश के पांच जिलों में अब शुष्क रहा मौसम
- भोपाल, उज्जैन में गरज-चमक, चलेगी तेज हवा
MP Weather Update Update: मध्यप्रदेश के उत्तर और पश्चिमी इलाकों से मानसून की वापसी के साथ कुछ क्षेत्रों के मौसम में बदलाव आया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मंडला और बालाघाट में आज यानी 25 सितंबर 2025 रात में तेज बारिश होने की उम्मीद है।
मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के लिए इस वक्त मौसम अनुकूल है। अभी उत्तर-पश्चिम के कुछ ही इलाकों से मानसून वापसी हो चुका है। हालांकि, अभी भी कई इलाकों में मानसून की एक्टिविटी जारी है। पिछले दो दिन से सुबह और रात के मौसम में बदलाव आया है। इस वक्त हल्की ठंड महसूस होने लगी है। प्रदेश के पूर्व निमाड़ के खंडवा जिले का पारा सबसे कम रिकार्ड किया गया है। जबकि छतरपुर जिले के खजुराहो में सबसे अधिक तापमान रिकार्ड किया गया है।
भोपाल, उज्जैन में आंधी-गरज की संभावना
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बुरहानपुर समेत कुछ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। भोपाल, उज्जैन, खंडवा समेत अन्य जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ ठंडक बढ़ेगी। मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
जानें कहां, कैसा रहेगा मौसम
- नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा के अनेक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है।
- गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
- भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, मैहर में तेज आंधी के साथ गरज-चमक रहेगी।
- मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना, श्योपुर में मौसम शुष्क रहेगा।
(मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह स्थिति 26 सितंबर 2025 की सुबह 8.30 बजे तक रहेगी।)
देखें मैप...
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-Sep-2025-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/27-Sep-2025-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/28-Sep-2025-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/29-Sep-2025-MP-Map.webp)
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Board MASHIM Time Table 2025: माशिमं की परीक्षा का शेड्यूल बदला, नवंबर में होंगी अर्धवार्षिक परीक्षा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Board-MASHIM-Time-Table-2025.webp)
MP Board MASHIM Schedule Time Table 2025 Details Update: मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं का शेड्यूल बदल गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 से 12वीं तक की दो प्रमुख परीक्षाओं को जल्द से जल्द कराने का निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें