/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/weathh.webp)
मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 26, 27 और 28 अक्टूबर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। सागर और शाजापुर जिलों में देर रात तेज बारिश हुई, जबकि पांढुणा में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम में ठंडक घुलने लगी है। दिन का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में नवंबर से लेकर जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस बार प्रदेश में ठंड का असर पिछले सालों की तुलना में ज्यादा देखने को मिल सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें