MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम गया है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी बारिश हो रही है। भोपाल में दिन भर धूप निकली थी, लेकिन शाम को अचानक बारिश शुरू हो गई। गुरुवार को कुछ जगहों पर बारिश हुई, जबकि अन्य जगहों पर तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया। सागर और पचमढ़ी में एक-एक इंच बारिश हुई, जबकि बालाघाट और बैतूल में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। गुना और खंडवा में हल्की बारिश हुई। प्रदेश के अन्य जिलों में गर्मी का असर दिखा, जहां रीवा जिला लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
गुरुवार को इन जिलों में हुई बारिश
गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हुई। सागर और पचमढ़ी में एक-एक इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि बालाघाट के मलाजखंड और बैतूल जिले में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। इसके अलावा, गुना और खंडवा में हल्की बौछारें पड़ीं।
आज इन जिलों में बारिश होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है, जिनमें रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में आंशिक बादल और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।
प्रदेश में ये मौसमी सिस्टम एक्टिव
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि अगले 2 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन सितंबर की शुरुआत में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो रहा है और 30 अगस्त से लो प्रेशर एरिया भी सक्रिय हो जाएगा, जिसका प्रभाव 2 दिन बाद दिखाई देगा और 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है।
MP में बारिश का कोटा 90 प्रतिशत पूरा
मध्यप्रदेश में मानसून सीजन की बारिश का 90 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है, जिसमें अब तक 33.6 इंच बारिश दर्ज की गई है। यदि 3.7 इंच और बारिश होती है, तो प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा। मंडला और सिवनी जिलों में सबसे ज्यादा 45 इंच से अधिक बारिश हुई है, जबकि दतिया, रीवा, धार, मुरैना और इंदौर में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।