हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में बदला मौसम
-
24 जिलों में तेज हवा और बारिश का अलर्ट
-
MP में 2 वैदर सिस्टम एक्टिव
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। राज्य में दो सिस्टम एक्टिव हैं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन जिसके चलते कई जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
कहां-कहां बारिश और आंधी का अलर्ट
ग्वालियर-चंबल संभाग
शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में हल्की बारिश के साथ तेज लू और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
नर्मदा अंचल और पश्चिम मध्यप्रदेश
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, आगर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।
भोपाल और आसपास के जिले
भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, देवास, शाजापुर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
21 मई को कैसा रहेगा मौसम
आज मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम गर्म और शुष्क रहने की संभावना है। राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 44°C से 45°C तक पहुंच सकता है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में दिन का तापमान 45°C तक रहने की संभावना है। मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है। विशेष रूप से पश्चिमी और पूर्वी मध्यप्रदेश में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
22 मई का अनुमान
22 मई को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, धार, खरगोन, मंदसौर, शाजापुर, देवास, गुना, शिवपुरी, रीवा, सागर, पन्ना, कटनी, जबलपुर, छतरपुर समेत 50 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ्तार 50 किमी/घंटा तक जा सकती है।
23 मई को भी राहत नहीं
23 मई को भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहने, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है। खासकर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन जैसे बड़े शहरों में सावधानी बरतने की जरूरत है।