MP Weather Update: दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। ग्वालियर में दृश्यता 500 मीटर तक सीमित रही। सोमवार को इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे। इंदौर शहर में बादलों की वजह से रात का तापमान बढ़ा, जबकि दिन में अधिकांश समय बादल छाए रहे और कुछ देर के लिए ही धूप निकली। दिन के समय हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलती रहीं।
अगले कुछ दिनों में फिर बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ पी.के. शाह के अनुसार, बादलों के कारण दिन के तापमान में हल्की गिरावट हुई है, लेकिन रात के तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जबकि अन्य संभागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 27 दिसंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दूसरा चरण शुरू होने की संभावना है। इस दिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका प्रभाव पश्चिमी मध्य प्रदेश के क्षेत्रों पर अधिक पड़ेगा।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
आज मंगलवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कोहरा छाए रहने की संभावना है।
26 दिसंबर:
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में बारिश हो सकती है।
27 दिसंबर:
श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, सागर, रायसेन, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और नरसिंहपुर में सर्द हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बड़े शहरों का तापमान
सोमवार को इंदौर में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था। अगले दो से तीन दिनों तक इंदौर में सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है। वहीं भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से केवल 0.1 डिग्री सेल्सियस कम था।