Advertisment

MP Weather Update: एमपी में मौसम ने बदले अपने रंग, ठंड से मिली राहत तो इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, 1 फरवरी से राज्य में मौसम करवट ले सकता है। ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Update: एमपी में मौसम ने बदले अपने रंग, ठंड से मिली राहत तो इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर एक्टिव मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रूख पूर्वी व दक्षिण पूर्वी पहुंच गया है। इसके चलते दिन और रात का पारा बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 फरवरी से राज्य में मौसम करवट ले सकता है। अधिकांश जिलों में बादल छाएंगे। ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Advertisment

10 शहरों में 10 डिग्री से नीचे रहा तापमान

बुधवार को एमपी में सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान कल्याणपुर में रिकॉर्ड किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल सहित दस शहरों में रात्रि का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। दिन का सबसे अधिक 32 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में रिकॉर्ड किया गया।

इस वजह से मौसम लेगा करवट

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना है। दक्षिणी हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में एक डिस्टरबेंस बना है।

उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम 12.6 किमी की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की तरफ 278 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं का चलन बना है। वहीं, 1 व 3 फरवरी को दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आने की उम्मीद है।

Advertisment

अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

गुरुवार को दिन और रात में तेज ठंड से राहत रहेगी। तापमान बढ़ सकता है। शुक्रवार को मौसम ऐसा ही रहेगा। बादल भी छाया रह सकते हैं।

2 फरवरी को इन शहरों में बारिश के आसार

2 फरवरी (रविवार) को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास और आगरमालवा में बारिश की संभावना है।

मंगलवार-बुधवार की रात का तापमान

publive-image

भोपाल सबसे कम कब रिकॉर्ड हुआ तापमान?

राजधानी में जनवरी महीने में कड़ाके की सर्दी पड़ती है। दिन में गर्मी और मावठा गिरता है। 18 जनवरी 1935 को रात्रि का पारा 0.6 डिग्री सेल्सियस था। 26 जनवरी 2009 को दिन का तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। 6 जनवरी 2004 को 2 इंच बारिश हुई थी। वहीं, सबसे ज्यादा बारिश 3.8 इंच जनवरी 1948 में हुई थी।

Advertisment

इंदौर में माइनस में पहुंचा चुका तापमान

इंदौर में 16 जनवरी 1935 को तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। 27 जनवरी 1990 को दिन का पारा 33.9 डिग्री था। 6 जनवरी 1920 में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी।

यह भी पढ़ें-

इंदौर अंडरग्राउंड मेट्रो के प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग, हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला, सरकार को नोटिस

जबलपुर-रायपुर के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत, ये रहेगा टाइम टेबल और इन स्टेशन पर रुकेगी

Advertisment
weather update aaj ka mausam mp weather update bhopal weather indore weather एमपी मौसम Weather of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें