Advertisment

MP Weather Update: एमपी में मौसम का मिजाज बदला, भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर और जबलपुर समेत इन शहरों में बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में एक साथ दो वेदर सिस्टम सक्रिय हो गए हैं, जिसके चलते अगले दो दिनों तक राज्य में आंधी-तूफान और बारिश का असर देखने को मिल सकता है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Update: एमपी में मौसम का मिजाज बदला, भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर और जबलपुर समेत इन शहरों में बारिश का अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान 20 मार्च 2025 (फोटो-कैनवा)

हाइलाइट्स
  • पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ से बदला प्रदेश का मौसम।
  • आईएमडी ने बारिश और आंधी चलने का अनुमान जताया है।
  • 13 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट।
Advertisment

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में एक साथ दो वेदर सिस्टम सक्रिय हो गए हैं, जिसके चलते अगले दो दिनों तक राज्य में आंधी-तूफान और बारिश का असर देखने को मिल सकता है।

इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।

प्रभावित जिले और हवा की रफ्तार

मौसम विभाग के अनुसार, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर समेत अन्य जिले बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित हो सकते हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

Advertisment

आगामी दो दिनों तक यानी 22 मार्च तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। इस दौरान शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है, साथ ही ओले गिरने की भी आशंका है।

publive-image

आज इन शहरों में गरज-चमक, तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

  • भोपाल
  • ग्वालियर
  • जबलपुर
  • श्योपुर
  • मुरैना
  • भिंड
  • दतिया
  • शिवपुरी
  • अशोकनगर
  • विदिशा
  • सीहोर
  • रायसेन
  • निवाड़ी
  • टीकमगढ़
  • छतरपुर
  • दमोह
  • नरसिंहपुर
  • छिंदवाड़ा
  • पांढुर्णा
  • बालाघाट
  • सिवनी
  • मंडला
  • डिंडौरी
  • अनूपपुर
  • उमरिया
  • शहडोल
  • कटनी
  • मैहर
  • पन्ना
  • सतना
  • रीवा
  • मऊगंज
  • सीधी
  • सिंगरौली

पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ का प्रभाव

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ की वजह से प्रदेश में मौसम बदला है। इसके प्रभाव से अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। शहडोल और दक्षिण उमरिया में मध्यम गरज के साथ बारिश (हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे तक) होने की संभावना है।

Advertisment

मौसम का पूर्वानुमान (21 मार्च 2025)

आईएमडी ने जबलपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, दमोह, सतना, रीवा, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।

publive-image

भोपाल का मौसम अपडेट

रंगपंचमी के दिन बुधवार को भोपाल का मौसम फिर बदल गया। सुबह से घने बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की धूप निकली। रात को कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिस दौरान 22 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली।

मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को भोपाल समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर होने के कारण पूर्वी और पश्चिमी हवाएं मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में टकराएंगी, जिससे गुरुवार से दो दिन तक बारिश होने की संभावना है।

Advertisment

रात का तापमान

पिछले तीन दिन से रात के वक्त भोपाल में एक जैसा मौसम बना हुआ है। रात का तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो 24 घंटे में सिर्फ 0.1 डिग्री बढ़ा है। तीन दिन में यानी 72 घंटे में तापमान में सिर्फ 0.2 डिग्री का ही इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें-

किसानों के लिए जरूरी खबर: MP में गेहूं खरीदी पर बड़ा अपडेट, केंद्रों पर ये व्यवस्था नहीं तो होगा एक्शन, तारीख भी बढ़ी

एमपीपीएससी ने बीमा चिकित्सा अधिकारी/सहायक सर्जन के पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

इंदौर में रंगपंचमी की गेर पर जबरदस्त माहौल, यूनेस्को की टीम भी पहुंची, देखें वीडियो-फोटोज

MP Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मध्यप्रदेश का मौसम, 24 घंटे के अंदर 13 जिलों में बारिश का अलर्ट

MADHYA PRADESH weather Today Weather mp weather update bhopal weather gwalior weather आज का मौसम mp rain alert IMD Rain Alert Sheopur Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें