Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट, अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की होगी विदाई

MP Weather Update: एमपी में 25-26 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी।

author-image
Wasif Khan
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट, अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की होगी विदाई

हाइलाइट्स

  • एमपी में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट

  • बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम सक्रिय

  • भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट

Advertisment

MP Weather Update 23 September: मध्यप्रदेश में इस बार मानसून (Monsoon) ने उम्मीद से ज्यादा मेहरबानी दिखाई है। अब भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। मौसम विभाग (IMD) ने साफ संकेत दिए हैं कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में कई जिलों में बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे दो नए सिस्टम (System) की वजह से फिर से बारिश का दौर तेज होने जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मानसून की विदाई (Withdrawal) अभी टली हुई है और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम सक्रिय

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवात (Cyclone) बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 25 और 26 सितंबर को प्रदेश में कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज हो सकती है। फिलहाल विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नया सिस्टम बनने से नमी (Moisture) बढ़ेगी और बादल घिरने के साथ गरज-चमक का सिलसिला भी तेज होगा।

मानसून विदाई में अभी समय

देश के कई हिस्सों से मानसून लौटने लगा है। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में मानसून की विदाई शुरू हो गई है, लेकिन मध्यप्रदेश में अभी भी बादलों का डेरा है। अनुमान है कि प्रदेश में मानसून की विदाई अक्टूबर के पहले हफ्ते तक टल जाएगी। इस दौरान बारिश का असर बना रहेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Burhanpur Rishwat Case: तीन हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, साथी भी पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस

अलग-अलग जिलों में बदलता मौसम

सोमवार (22 सितंबर) को प्रदेश में मौसम ने कई रंग दिखाए। राजधानी भोपाल में सुबह से धूप खिलने के कारण उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया, जबकि इंदौर में करीब एक इंच पानी गिर गया। रतलाम में बूंदाबांदी दर्ज हुई। वहीं ग्वालियर और आसपास के जिलों में धूप-छांव का मौसम बना रहा। इस वजह से कहीं लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी, तो कहीं अचानक बरसात से राहत भी मिली।

एमपी के प्रमुख शहरों में बारिश का आंकड़ा

जिलाअब तक हुई बारिश (सेमी)सामान्य बारिश (सेमी)अंतर (कम/ज्यादा)
भोपाल42.1536.735.42 ज्यादा
इंदौर35.0032.932.07 ज्यादा
जबलपुर44.5843.650.93 ज्यादा
ग्वालियर46.6528.0018.65 ज्यादा
उज्जैन33.1033.990.89 कम
पांच बड़े शहरों का तापमान
Advertisment

बारिश और धूप के बीच तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 35.6 डिग्री, मुरैना में 35.2 डिग्री, पृथ्वीपुर में 35.1 डिग्री और टीकमगढ़ में 34.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान (°C)

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरतापमान (°C)5 सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहरतापमान (°C)
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)19.8खजुराहो (छतरपुर)26.6
राजगढ़20.0सावलिया (बड़वानी)25.8
अमरकंटक (अनूपपुर)21.3शिवपुरी25.6
खंडवा22.0पृथ्वीपुर (निवाड़ी)25.4
नरसिंहपुर22.2ग्वालियर25.2

चार प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 23 डिग्री, ग्वालियर में 28.6 डिग्री और जबलपुर में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पचमढ़ी सबसे ठंडी जगह रही, जहां न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, ग्वालियर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी जहां दिन का पारा 36 डिग्री तक पहुंचा।

Advertisment

किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज और सतना जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहरतापमान (°C)5 सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाले शहरतापमान (°C)
रायसेन / पचमढ़ी (नर्मदापुरम)28.2ग्वालियर36.0
अमरकंटक (अनूपपुर)29.3खजुराहो (छतरपुर)35.6
रतलाम / बैतूल30.5मुरैना (मुरैना)35.2
नरसिंहपुर30.8पृथ्वीपुर (निवाड़ी)35.1
छिंदवाड़ा30.9टीकमगढ़34.8
इसी तरह शहडोल, उमरिया, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

प्रदेश में अब तक हुई बारिश का आंकड़ा

मध्यप्रदेश में इस बार बारिश औसत से ज्यादा हुई है। 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी और अब तक 43.9 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर 36.5 इंच बारिश का अनुमान था। इस तरह प्रदेश में करीब 7.4 इंच अधिक पानी गिर चुका है। औसत 37 इंच बारिश का कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया था। इस तरह अब तक 118 प्रतिशत वर्षा दर्ज हो चुकी है।

[caption id="attachment_900325" align="alignnone" width="1688"]publive-image IMD Bhopal[/caption]

Chhindwara Viral Video: छात्रों को चरस-गांजा बेचने की सलाह, ट्रेनी डॉक्टर ने कहा- माफिया बनो, करोड़ों कमाओ, फिर चुनाव लड़ो

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें जिला अस्पताल (Chhindwara District Hospital) में पदस्थ एक ट्रेनी डॉक्टर छात्रों को डॉक्टर बनने से मना करते हुए माफिया बनने और नशा बेचने की सलाह देता दिख रहा है। यह वीडियो सोमवार को सामने आया। उसका यह विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे चिकित्सा विभाग की छवि को गहरा आघात पहुंचा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान तो लिया है, लेकिन अब तक कोई शिकायत पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp weather update BHOPAL Weather News mp monsoon update gwalior temperature Jabalpur weather report Madhya Pradesh rain alert Heavy Rain MP MP yellow alert IMD forecast MP Indore rain update Madhya Pradesh cyclone impact Pachmarhi temperature Bay of Bengal cyclone MP September weather MP monsoon withdrawal MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें