भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में आज से फिर मौसम करवट लेगा। 22 से 24 सितंबर तक फिर बारिश का दौर चलेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 22 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो गया है। जो आने वाले दो से तीन दिनों तक जोरदार बारिश कराएगा। इसमें सागर सहित आठ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। तो वहीं भोपाल सहित 43 जिलों में हल्की बारिश होगी।
इन जिलों में भारी बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में बैतूल, हरदा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है।
इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 39 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
ये सिस्टम हो रहा एक्टिव
सीनियर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल की खाड़ी से साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है। इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन रतलाम से प्रदेश के बीचोंबीच से गुजर रही है। जो सागर, रीवा और जबलपुर संभाग में मध्यम बारिश करा सकती है।
बीते 24 घंटों का मौसम का हाल
अगले 24 घंटे में भोपाल, जबलपुर और सागर संभाग के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। तो वहीं 23 और 24 सितंबर को झाबुआ, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, सागर, उज्जैन और जबलपुर में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
यह भी पढ़ें:
MP News: आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण आज, सीएम करेंगे शुभारंभ
Chhattisgarh News: आज भिलाई दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, महिला समृद्धि सम्मेलन में होंगी शामिल
mp weather update, today mp weather, mp weather forcast, mp breaking, news in hindi, bansal news, madhya pradesh ka mausam
mp weather update, today mp weather, mp weather forcast, mp breaking, news in hindi, bansal news, madhya pradesh ka mausam