MP Weather Update: नवंबर के मध्य तक अब मध्य प्रदेश का पारा 10 डिग्री से नीचे आना शुरु हो चुका है। राज्य के पचमढी हिल स्टेशन में बुधवार की रात पारा 9.6 डिग्री दर्ज हुआ है। इस सीजन में राज्य ने पहली बार इतने कम तापमान का अनुभव किया है।
हालांकि, राजधानी भोपाल समेत अन्य कई जिलों का तापमान अभी 17 डिग्री के आस-पास हीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद राज्य में ठंड का असर बढ जाएगा और पारा घटेगा।
दिसंबर में चलेंगी सर्द हवाएं, कोल्ड वेव की संभावना
फिलहाल, राज्य के ज्यादातर शहरों का तापमान 17 डिग्री से नीचे है। जिसमें बैतूल में 13.4, भोपाल में 15.5, इंदौर में 16.8, खंडवा में 15.4, खरगोन में 16.0, रायसेन में 15.2, राजगढ़ में 14.0, उज्जैन में 16.2, छिंदवाड़ा में 14.4, जबलपुर में 14.5, मंडला में 12.0, रीवा में 15.5, उमरिया में 14.1, मलाजखंड में 14.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
हालांकि, 15 नवंबर से रात के तापमान में गिरावट का अनुमान है। साथ हीं उत्तरी हवाओं के चलते सर्दी भी बढ सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि पूरे नवंबर माह में मौसम की स्थिति में उतार-चढाव रहेगा। लेकिन, दिसंबर में पारा गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है औऱ आखिरी सप्ताह में तो कोल्ड वेव की संभावना भी होगी।
ये भी पढें: MP Police SI के 500 पदों पर वैकेंसी नजदीक, 18 साल के युवा करें अप्लाई, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
MP Weather Update: नवंबर में ऐसा ही रहता है ट्रेंड
मौसम विभाग के आंकड़ें के अनुसार, नवंबर के माह में एमपी में ऐसा हीं ट्रेंड देखने को मिलता है, जिसमें दिन गर्म और रातें ठंडी होती हैं। हालांकि, 15 नवंबर के बाद पारा नीचे जाना शुरु होता है, वहीं 20 या 25 नवंबर के बाद 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिन बाद दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट होगी, लेकिन सामान्य से नीचे जाने की संभावना नहीं है। जबकि नवंबर के आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल जैसे इलाकों में बारिश होने का भी अनुमान है।