/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-weather-update-pachmadi-bhopal-gwalior.webp)
MP Weather Update: कुछ दिन पहले बढ़ती गर्मी से परेशान हो रहे मध्यप्रदेश के लोगों को ठंड ने शॉक दे दिया है। शीत लहर ने प्रदेशभर को फिर से ठिठुरा दिया है। गुरुवार सुबह से तापमान में तेजी से बदलाव आया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
तापमान में गिरावट
बुधवार को दिन का तापमान पांच डिग्री कम होकर 25.4 डिग्री पर पहुंच गया। रात का तापमान भी 2 डिग्री गिरकर 13.8 डिग्री हो गया। गुरुवार को दिन का तापमान और दो डिग्री कम होकर 23.5 डिग्री पर आ गया, जबकि रात का तापमान 0.4 डिग्री गिरकर 13.4 डिग्री पर पहुंच गया।
कोल्ड वेव का टॉर्चर !
शीत लहर का असर इतना है कि दिन में तेज गर्मी के बावजूद लोग कांपते रहे। सुबह और शाम को सूरज ढलने के बाद लोग घरों में ही रहने को मजबूर हो गए। बुधवार से शुरू हुई ठंडी हवाएं गुरुवार को भी अपना असर दिखाती रहीं। 2 दिन पहले तक लोग गर्म कपड़े पहनना छोड़ चुके थे, लेकिन बुधवार से फिर से गर्म कपड़ों में दिखने लगे।
MP में 3 तरह के मौसम
फरवरी के पहले 6 दिनों में प्रदेश में 3 प्रकार के मौसम का अनुभव हुआ है। सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है, जबकि दिन में गर्मी बढ़ रही है। उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई है। पिछले तीन दिनों में ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में आंधी और बूंदाबांदी देखी गई, जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहा। इसका असर यह हुआ कि प्रदेश में दिन के समय गर्मी बढ़ गई। बुधवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर सहित कई शहरों में दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की कमी आई।
अभी और गिरेगा तापमान
[caption id="attachment_753658" align="alignnone" width="660"]
ठंड में लोगों को आग का सहारा[/caption]
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में MP के जिलों के तापमान में और गिरावट हो सकती है। दिन और रात दोनों के ही तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। प्रदेश के कुछ शहरों में रात का तापमान फिर से 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकता है। अभी तापमान 10 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।
10 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 8 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की संभावना जताई है, इससे प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदलेगा। 12, 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका, प्रदेश के सभी कुम्हार और रजक को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन मौसम शीत लहर वाला ही बना रहेगा। 7 फरवरी को दिन में तेज धूप निकलेगी, लेकिन सुबह और रात में हल्की ठंड रहेगी। 8 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने तापमान में गिरावट होगी और हल्की बारिश की संभावना बढ़ेगी।
20 फरवरी के बाद से कम होगी ठंड
मौसम विभाग ने 20 फरवरी के बाद से MP में ठंड का असर कम होने की संभावना जताई है। रात और दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- आंगनबाड़ी सहायिकाओं को भर्ती से वंचित क्यों रखा ?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Anganwadi-Supervisor-Bharti-MP-High-Court-Notice.webp)
MP Anganwadi Supervisor Bharti: मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर हाईकोर्ट ने महिला एवं बाल विकास विभाग और कर्मचारी चयन को नोटिस थमाया है। हाईकोर्ट ने पूछा कि आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को योग्य माना है तो सहायिकाओं को वंचित क्यों रखा जा रहा है ? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें